घोष के स्वर से कदम मिलाकर चले स्वयंसेवक गुणवत्ता पथ संचलन में
दक्षता परखना और कमियां दूर करने पर पूरा जोर: शेषनारायण
Acn18.com कोरबा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने देशभर में एक साथ जिला केंद्र पर गुणवत्ता पथ संचलन किया। औद्योगिक नगर कोरबा में किए गए इस संचलन में नगर और उपनगर के स्वयंसेवक शामिल हुए। निर्धारित प्रक्रिया के बाद उन्हें इस अभ्यास में प्रवेश दिया गया। मुख्य कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रांत के शारीरिक घोष प्रमुख शेषनारायण सोनी ने मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा की नियमित अभ्यास के बाद स्वयंसेवकों की दक्षता परखने और उनका गुणात्मक विकास करना आयोजन का एक प्रमुख उद्देश्य है
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता शेषनारायण सोनी ने कहां की अनुशासन के साथ-साथ आपात परिस्थितियों में सेवा कार्य के लिए सदैव खड़े रहने को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अपनी अलग पहचान है। नियमित कार्यक्रमों के माध्यम से संगठन अपने स्वयंसेवकों को न केवल मजबूत करता है बल्कि उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में समाज को जोड़ने और उसकी विशिष्ट भूमिका सुनिश्चित करने का काम भी करता है। वर्ष में निर्धारित कार्यक्रम के साथ-साथ गुणवत्ता पथ संचलन भी एक महत्वपूर्ण कड़ी है, जो रविवार को जिला केंद्र कोरबा में आयोजित हुई। उन्होंने कहा की सार्वजनिक कार्यक्रम के अंतर्गत कई प्रकार की सावधानियां रखनी होती हैं इसके लिए हमारा कितना अच्छा अभ्यास है और इसकी कसौटी पर हम कितने खरे हैं, यह साबित करता है गुणवत्ता पथ संचलन। हमारा जोर अपने स्वयंसेवकों को बेहतर से बेहतर बनाने के साथ गुणवत्ता के मामले में आदर्श पहचान देने की भी है। उन्होंने अपनी बात को स्पष्ट करने के लिए कई उदाहरण भी दिए और इससे स्वयंसेवकों को सीख लेने को कहा।
अनुशासन की झलक ,हुई पुष्प वर्षा
15 ब्लॉक दुर्गा मंदिर मैदान में आवश्यक तैयारी के साथ संचलन शुरू हुआ। ट्रांसपोर्ट नगर, बस स्टैंड, व्यावसायिक परिसर, ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा होते हुए मुख्य मार्ग से संचलन आगे बढ़ा। अनुशासित व्यवस्था के साथ संघ के घोष दल के स्वर से कदम मिलाकर स्वयंसेवक चल रहे थे। ढाई किलोमीटर की निश्चित दूरी पर कई जगह विभिन्न समाज से संबंधित बंधु भगिनियों के द्वारा स्वयंसेवकों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
आरएसएस के जिला शारीरिक प्रमुख नरेश चंद्र पटेल ने बताया कि स्वयंसेवकों की दक्षता को परखने और एकरूपता व अनुशासन के लिए गुणवत्ता पथ संचलन वर्ष में एक बार निकालने की परंपरा है। इसके माध्यम से कई गुणों का विकास भी होता है और कमियां दूर की जाती हैं। कोरबा में जिला स्तरीय गुणवत्ता पथ संचलन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विभाग संघ चालक सत्येंद्र दुबे, विभाग संघ सहचालक किशोर बुटोलिया, विभाग प्रचारक योगेश्वर, विद्या भारती के मध्य क्षेत्र के उपाध्यक्ष चंद्र किशोर श्रीवास्तव, जिला संघ चालक डॉ विशाल उपाध्याय, नगर संघ चालक अशोक तिवारी, विभाग कार्यवाह रामविलास पाल, जिला कार्यवाह कैलाश नाहक, नगर कार्यवाह मृगेश यादव , अमृतलाल बत्रा, सहित स्वयंसेवक् उपस्थित रहे।