acn18.com कोरबा/प्रदेश के कोरबा जिले में नियमों को ताक पर रखकर कोयला लोड भारी वाहनों का परिचालन किया जा रहा है। भारी वाहनों के परिचालन के लिए जिन मार्गों का चयन किया गया है उसके स्थान पर ना जाकर प्रतिबंधित मार्ग का सहारा लिया जा रहा है जिससे हादसों की आशंका काफी बढ़ गई है। आबादी वाले क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश से लोगों में डर का माहौल भी देखा जा रहा है।
कोरबा की कमान संभालने के साथ नए एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने तमाम तरह के अवैध कार्यों पर विराम लगा दिया है लेकिन प्रतिबंधित मार्गों पर अब भी भारी वाहन दौड़ रहे हैं जिससे हादसों की आशंका काफी बढ़ गई है। जिले के बरपाली तुमान मार्ग के साथ ही भैषमा,तिलकेजा, दमउधारा होते ही कोयला लोड भारी वाहन अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे है। नियमों पर गौर फरमाएं तो यह मार्ग भारी वाहनों के लिए प्रतिबंधित है बावजूद इसके रात के अंधेरे में धड़ल्ले से भारी वाहनों को मार्ग से गुजारा जा रहा है। इस संबंध में जब हमने ट्रक चालकों से बात की तब उन्होंने अपने मालिकों के आदेश होने का हवाला दिया।
दोनों ही मार्ग आबादी वाले क्षेत्र से होकर गुजरते हैं,यही वजह है,कि इन मार्गों पर भारी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है,बावजूद इसके जिस तरह से रात के अंधेरे में नियमों का माखौल बनाया जा रहा है उसे पुलिस और जिला प्रशासन को गंभीरता से लेने की जरुरत है।
बरपाली से सरोज रात्रे