acn18.com कोरबा/ प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद बेजा कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का दौर जारी है। बुलडोजर अभियान चलाकर सरकारी जमीनों को मुक्त किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने हसदेव नदी के पास मौजूद ग्राम चारपारा स्थित साढ़े पांच एकड की जीमन पर हुए बेजा कब्जा को हटा दिया। बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई से बेजा कब्जाधारियों में हड़कंप की स्थिती देखी जा रही है।
कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा शासकीय भूमि पर किये गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश के बाद एसडीएम कटघोरा ऋचा सिंह द्वारा तहसीलदार दर्री के साथ मिलकर हसदेव नदी के पास मौजूद ग्राम चारपारा तहसील दर्री की लगभग साढ़े पांच एकड़ एकड़ शासकीय भूमि जिसमें बाउंड्रीवाल कर स्टोर के रूप में उपयोग किया जा रहा था, उसे हटाया गया है। एसडीएम ने बताया कि भूमि शासकीय है और इसे कलीम सिद्दीकी, आसिफ खान, राधे श्याम अग्रवाल एवं अन्य व्यक्तियों के द्वारा कब्जा कर अलग-अलग गतिविधियों में उपयोग किया जा रहा था। अतिक्रमण की सूचना पर जेसीबी के माध्यम से जिला प्रशासन की टीम द्वारा कार्यवाही की गई। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर द्वारा अतिक्रमण पर कार्यवाही के साथ ही विभागीय जमीन पर सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं।