acn18.com कोरबा /कोरबा के जिला प्रशासन ने ग्राम उरगा स्थित सरकारी जमीन पर वर्षों से काबिज परिवार को तो हटा दिया है लेकिन उसके पीछे की असली कहानी क्या है यह किसी को पता नहीं है। सरपंच ने उस परिवार को वर्षों पहले उस जमीन पर बसाया था। बसाने के एवज में उसने तीन लाख रुपए भी लिए। अब जब प्रशासन ने कार्रवाई कर दी है,तो सरपंच मुंह छिपाता घूम रहा है। हमने सरपंच से फोन पर बात करने की भी कोशिश की लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। अब जिस परिवार का घर टूटा है वह अपने पैसे लेने के लिए सरपंच के आगे पीछे घूम रहा है।
कोरबा जिले के उरगा क्षेत्र स्थित सरकारी जमीन पर बसे एक मुस्लिम परिवार के आशियाने को प्रशासन ने उजाड़ दिया है। जेसीबी मशीन के माध्यम से उसके घर को नेस्तानाबूत कर दिया। लेकिन कार्रवाई से पहले की हकीकत क्या है यह किसी ने जानने की कोशिश नहीं की। दरअसल जिस जमीन से प्रशासन ने कब्जा हटाया है उस जमीन पर गांव के ही सरपंच ने वर्षों पहले उस परिवार को बसाया था। सरकारी जमीन देने के बदले सरपंच ने परिवार से पांच लाख रुपयों की मांग की थी लेकिन परिवार तीन लाख रुपए ही दे सका। पैसे देने के बाद भी जिस तरह से परिवार का घर टूट गया है उससे पूरा परिवार सड़क पर आ गया है और इस मौसम में सिर छिपाने की बड़ी समस्या खड़ी हो गई। अब परिवार सरपंच को पैसे के लिए ढूंढ रहा है लेकिन सरपंच अपना मुंह छुपाते घूम रहा है। हमने हकीकत जानने के लिए सरपंच को फोन भी किया लेकिन सरपंच ने फोन उठाने की जहमत तक नहीं उठाई।
महतारी वंदन योजना के समाप्त हुए फाॅर्म ,महिलाओं में देखी जा रही निराशा ,सरकार को हो सकती है परेशानी