acn18.com कोरबा/ महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए कोरबा जिले की महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं की भीड़ अधिक उमड़ने के कारण फाॅर्म समाप्त हो गए हैं ऐसे में निर्धारित अवधी तक सभी पात्र महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा इसकी उम्मीद काफी कम है। हमने गुरुवार की सुबह डिंगापुर क्षेत्र का दौरा जहां फाॅर्म नहीं मिलने के कारण महिलाएं काफी परेशान नजर आई।
प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। हर तरफ सिर्फ इसी योजना की बात हो रही है और इसका लाभ लेने के लिए महिलाएं काफी आतुर नजर आ रही है। लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण कई महिलाओं को इस योजना से वंचित होना पड़ रहा है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं,क्योंकि कई स्थानों पर महतारी वंदन योजना के फाॅर्म पूरी तरह से समाप्त हो गए है। पिछले दो दिनों से महिलाओं को फाॅर्म नहीं मिल रहे हैं जिससे उनके बेचैनी बढ़ती जा रही है। गुरुवार को हम डिंगापुर क्षेत्र पहुंचे जहां महिलाएं फाॅर्म नहीं मिलने से काफी नीराश नजर आई।
महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए 20 फरवरी तक आवेदन जमा करने की तिथी का निर्धारण किया गया है। ऐसे में जब फाॅर्म का ही टोटा बना हुआ है,तो योजना सौ फीसदी कैसे सफल हो पाएगी यह एक बड़ा सवाल है।