acn18.com भोपाल: एक प्रतिष्ठित ब्रांड के पिज्जा में प्लास्टिक निकलने का मामला सामने आया है। कोलार इलाके में रहने वाले राजकुमार साहू ने कोलार स्थित पिज्जा सेंटर से वेज पिज्जा मंगाए थे। जिसमें एक पिज्जा के बेस में प्लास्टिक मिला। स्टोर मैनेजर को इसकी जानकारी दी गई। स्टोर मैनेजर का कहना था कि वह टूकड़ा ओनियन होगा। इसकी शिकायत खाद्य विभाग और फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) में की गई है।
पिज्जा कंपनी का ये स्टोर भोपाल के कोलार इलाके में स्थित है। कोलार के रहने वाले राजकुमार साहू ने पिज्जा सेंटर से पिज्जा ऑर्डर किए थे। पिज्जा खाते वक्त उन्हें प्लास्टिक का एक टूकड़ा मिला। जिसकी शिकायत उन्होंने स्टोर मैनेजर से की। लेकिन स्टोर मैनेजर इस पर यकीन करने को तैयार नहीं था। लगातार शिकायत करने पर स्टोर से एक शख्स आया जिसने परखने के बाद माना कि वह प्लास्टिक का टुकड़ा ही है। इसके बाद ऑर्डर रिपीट करने और पूरे सैंपल के साथ पिज्जा वापस लेने का ऑफर दिया गया।