spot_img

कोरबा : आदर्श नगर में राम कथा की बयार,आचार्य प्रेमभूषण महाराज कर रहे कथा वाचन..देखिए वीडियो..

Must Read

- Advertisement -

acn18.com कोरबा/ देश के जाने-माने कथावाचक पंडित से प्रेमभूषण महाराज की राम कथा कुसमुंडा के आदर्श नगर स्थित खेल मैदान में प्रारंभ हो गई है। कथा के पहले दिवस भगवान श्री रामचंद्र के अवतरण के बारे में विस्तार से चर्चा हुई । एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र के सीजीएम संजय मिश्रा, ग्रैंड न्यूज़ के संपादक कमलेश यादव, जेसीसी सदस्यों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए भगवान की भक्ति में मन लगाया।

अयोध्या की पावन धरती पर सैकड़ो वर्षों की लंबी प्रतीक्षा के बाद भगवान श्री रामचंद्र का दिव्य और भव्य मंदिर आकार ले चुका है । पिछले महीने अभिजीत मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा का समारोह संपन्न होने के साथ पूरा देश राम की भक्ति में सराबोर हो उठा है। हर तरफ श्री राम की भक्ति के नजारे देखने को मिल रहे हैं । भारत के औद्योगिक तीर्थ कोरबा जिले के कोईलांचल कुसमुंडा भी इससे अछूता नहीं है। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कुसमुंडा क्षेत्र की संयुक्त सलाहकार समिति ने आचार्य प्रेमभूषण महाराज की राम कथा का भव्य आयोजन किया है। अपनी विशिष्ट शैली में राम की कथा करने वाले आचार्य प्रेमभूषण महाराज को सुनने के लिए कुछमुंडा में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। कथा के पहले दिवस आयोजन समिति ने महाराज श्री का स्वागत सत्कार किया। आचार्य प्रेमभूषण महाराज ने कथा के शुभारंभ अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र के अवतरण और उनकी महिमा को रेखांकित किया।

हिंदू कैलेंडर के माघ महीने में संयुक्त सलाहकार समिति कुसमुंडा क्षेत्र के द्वारा किए जा रहे इस आयोजन की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। श्रद्धालुओं ने बताया कि भारत की अस्मिता के प्रतीक श्री रामचंद्र के अलौकिक मंदिर की स्थापना के साथ अब रामराज की कल्पना की जा रही है। कोईलांचल में राम कथा के इस आयोजन से लोगों का अनुराग ईश्वर के प्रति बढ़ेगा और वह बेहतर प्रेरणा प्राप्त करेंगे

देखिए वीडियो……….

 

 

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर में ’श्री रामसेतु मार्ग’ का किया लोकार्पण*

Acn18.com रायपुर, 23 नवंबर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने शनिवार की शाम बिलासपुर के रिवर व्यू पर बने श्री...

More Articles Like This

- Advertisement -