acn18.com कोरबा /कोरबा जिले के ग्राम पहंदा में आयोजित बाबा गुरुघासीदास जयंति समारोह में कई तरह की तस्वीर देखने को मिली। आयोजन के दौरान पंथी नृत्य दलों द्वारा आकर्षक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी गई। आयोजन के दौरान एक युवक ने मौके पर ऐसा समां बांधा की देखने वालों की नजर उसकी प्रस्तुती से नहीं हट रही थी। सक्ती जिले के ग्राम सेंद्री निवासी सत्येंद्र सोनवानी ने बाबा गुरुघासी दास जी के चमत्कारों का सजीव चित्रण किया। ऐसा कहा जाता है,कि बाबा मौत के आगोश में समा जाने वाले को भी जिंदा कर देते थे,ऐसा ही कुछ सत्येंद्र सोनवानी ने भी किया। नुक्कड़ नाटक के जरिए वह दस फिट जमीन के अंदर चला गया जिसके उपर मौके पर लोगों ने मिट्टी डाल दिया। करीब दस मिनट तक वह जमीन के भीतर ही रहा फिर उसके बाद वह बाहर निकल गया। उसके इस आयोजन की जमकर प्रशंशा हुई।
देखिए वीडियो……….
कोरबा न्यूज: सांड गिरा गड्ढे में ,लोगों ने काफी प्रयास के बाद बचाई उसकी जान..देखिए वीडियो