spot_img

रेलवे स्टेशन के पास कोयला के स्टॉक में लगी आग, दमकल ने किया नियंत्रण .देखिए वीडियो

Must Read

acn18.com कोरबा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कोरबा स्टेशन के सेकंड एंट्री के करीब कोयला के स्टॉक में अचानक आग लग गई जिससे आसपास में अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया। जानकारी के मुताबिक यहां पर प्राइवेट पार्टी के द्वारा कोल साइडिंग संचालित की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि माल गाड़ियों में ओवरलोडिंग होने की स्थिति में अतिरिक्त कोयला को यहां एडजस्टमेंट की व्यवस्था के अंतर्गत रखा जाता है। बाद में इसे ठिकाने लगाने का काम होता है। गुरुवार को अचानक कोयला के स्टॉक से आग की लपटे निकलते देखी गई। जिस पर रेल प्रबंधन हरकत में आया। अनहोनी को ध्यान में रखने के साथ जल्दबाजी में दमकल बुलवाई गई और स्थिति को नियंत्रण में लिया गया। जेसीबी के माध्यम से जले हुए कोयला को मौके से हटाने की कार्रवाई की गई है। इन सबके बीच अब तक यह पता नहीं चल सका है कि कोयला के स्टॉक में आग आखिर कैसे लगी।

देखिए वीडियो….

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

अंततः 46167 वोटो से विजयी हुए सुनील सोनी.

रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव अंतिमचरण के बाद बीजेपी: 89059 कांग्रेस: 42977 कुल बढ़त:46082 (बीजेपी) पोस्टल मतदान: बीजेपी: 161 कांग्रेस: 76 अंतिम परिणाम: बीजेपी: 89220, कॉंग्रेस: 43053 सुनील...

More Articles Like This

- Advertisement -