acn18.com एमसीबी/अयोध्या में रामलला के आने पर छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले में सीतामढ़ी हरचौका में भी धूम मची रही। हरचौका पूरी तरह से राममय हो चुका था। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार 14 वर्ष के वनवास के दौरान छत्तीसगढ़ के सीतामढ़ी हर चौका में भगवान राम का प्रथम पड़ाव पड़ा था जिसके प्रमाण यहां के शिलाओ में बने कक्षाओं व स्थापित शिवलिंगों में मिलता है। प्रभु राम का प्रत्यक्ष अनुभव लेने के लिए जनकपुर भरतपुर ही नहीं आसपास के बड़े संख्या में लोग रामधुन के साथ राममय होने के लिए हरचौका पहुंचे हुए थे।
एमसीबी जिले का हर चौका क्षेत्र जहां भगवान राम जी वनवास काल के दौरान आए थे और उनके द्वारा ही शिवलिंग की स्थापना की गई थी और आज जिस प्रकार से अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा किया गया है उसे ध्शन में रखते हुए भरतपुर में रामायण से संबंधित विभिन्न गायन व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया,वहीं स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा भी राम व रामायण से संबंधित झांकियां निकाल कर लोगों को सुखद अनुभव कराया गया।यहां आने वाले राम भक्तों का कहना है कि 500 वर्षों की लंबी प्रतिक्षा के बाद राम अपने घर आए हैं जिससे हम सब राममय होकर दीप प्रज्वलित करके उनका स्वागत व अभिनंदन कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनाव जीतने के बाद पहली बार पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री वर्तमान विधायक रेणुका सिंह हरचौका पहुंचकर भगवान श्री राम का पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।सीतामणी हरचौका में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।