spot_img

अयोध्या में उमड़ रहा रामभक्तों का सैलाब, रामलला के पट हुए बंद, जानें अब कब दर्शन देंगे

Must Read

- Advertisement -

acn18.com अयोध्या/अयोध्या में भीषण ठंड के बाद भी भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ रही है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर रहे हैं. आज सुबह 7 बजे से ही रामलला के दर्शन जारी हैं. हालांकि, भीड़ की वजह से राम मंदिर में फिलहाल के लिए प्रवेश बंद हो गया है. तो चलिए जानते हैं आज अयोध्या में क्या-क्या हो रहा और किस तरह भक्तों का जनसैलाब उमड़ा है.

अयोध्या में रामभक्तों की भयंकर भीड़

कई तरह के प्रतिबंध, बसें व ट्रेनों के बंद होने के बावजूद अयोध्या में लाखों श्रद्धालु मौजूद हैं. रामनगरी अबी राम भक्तों से पटी पड़ी है. अयोध्या में जगह-जगह डायवर्सन हो रहा है. पुलिस प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने में जुटा है. फिलहाल इस समय राम लला के पट बंद हो गए हैं और अब 2:00 बजे के बाद ही रामलला भक्तों को दर्शन देंगे.

अब 2 बजे से दर्शन देंगे रामलला

अयोध्या के राम मंदिर में फिलहाल रामलला के कपाट को बंद कर दिया गया है. अब रामभक्त दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक दर्शन कर सकेंगे. सुबह में 7 बजे से 11.30 बजे तक ही दर्शन का समय है.

अयोध्या में हर दिन सुबह 7 बजे से दर्शन

श्रीराम जनभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक, हर दिन रामलला के दर्शन सुबह 7 बजे से शुरू होंगे. मंदिर परिसर पूरे दिन 9 घंटे तक खुलेगा. सुबह 7 बजे से 11.30 बजे और फिर दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे से दर्शन हो सकेंगे. दिन में दो बार रामलला की आरती की जाएगी. आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं को पास दिए जाएंगे. पास के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. आरती में एक साथ 30 लोग ही शामिल हो सकेंगे. सरकारी आईडी के साथ जन्मभूमि परिसर में बने ऑफिस या फिर ट्रस्ट की ऑफिसियल वेबसाइट से पास प्राप्त किया जा सकता है.

महाराष्ट्र के रामभक्त ने कहा- हमें भीड़ की चिंता नहीं

महाराष्ट्र के पुणे से आए एक रामभक्त ने कहा कि हम यहां कल ही आए. हम अपने आप को काफी भाग्यशाली मानते हैं. हमें भीड़ की चिंता नहीं है, हम केवल रामलला का दर्शन करना चाहते हैं.

PM मोदी ने शेयर किया अयोध्या का वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा का वीडियो अपने सोशल मीडिया मंच एक्स पर शेयर किया है और लिखा है कि कल यानी 22 जनवरी को हमने अयोध्या में जो देखा, वह आने वाले वर्षों तक हमारी स्मृतियों में अंकित रहेगा.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर में ’श्री रामसेतु मार्ग’ का किया लोकार्पण*

Acn18.com रायपुर, 23 नवंबर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने शनिवार की शाम बिलासपुर के रिवर व्यू पर बने श्री...

More Articles Like This

- Advertisement -