spot_img

केरवाद्वारी में रासेयो विशेष शिविर का शुभारंभ , युवाओं को ग्राम विकास से जोड़कर सहिष्णु बनाता है रासेयो शिविर

Must Read

- Advertisement -

acn18.com करतला/अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर करतला विकासखंड के केरवाद्वारी गांव में आयोजित किया गया।नशा मुक्ति के लिए युवा थीम पर आयोजित विशेष शिविर का शुभारंभ ग्राम के सरपंच परमेश्वर राठिया तथा शाला विकास समिति के अध्यक्ष हीरा सिंह राठिया, छेदू लाल राठिया, शासकीय हाईस्कूल के प्राचार्य सतीश गुप्ता, माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक श्री जी एस जगत तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। शिविर का शुभारंभ प्रतीक पुरुष स्वामी विवेकानंद, माता सरस्वती, छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन तथा छत्तीसगढ़ की राजकीय गीत के समूहिक गान से हुआ। स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए ग्राम के सरपंच परमेश्वर राठिया ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर ग्रामवासियों के मन में समाज व देश के प्रति सकारात्मकता तथा संवेदना का संचार करता है इसे सीखकर हम अपने आचरण में उतारते हैं जिससे सामाजिक एकता व सामूहिक विकास को बढ़ावा मिलता है। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक वाय के तिवारी ने उद्घाटन भाषण के साथ विशेष शिविर के लिए ग्राम केरवाद्वारी का चयन तथा विशेष शिविर के दौरान किए जाने वाले कार्यों जैसे नशा मुक्ति के लिए रैली, नुक्कड़ नाटक, जल संरक्षण, स्वच्छता जागरूकता, बालिका शिक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, साइबर जागरुकता, यातायात व पोषण जागरूकता के साथ केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों को प्रदान की जाएगी। आजादी के अमृत काल में देश को विकसित भारत बनाने के समाज के प्रत्येक व्यक्ति के योगदान को रेखांकित कर प्रेरित करने का कार्य स्वयंसेवकों द्वारा किया जाएगा।

परियोजना कार्य के अंतर्गत स्वयंसेवकों को प्राथमिक शाला तथा माध्यमिक शाला के टूटे अहाते का निर्माण, जुनापरा, मांझापारा, बोतल पारा में जल स्त्रोतों के आसपास की सफाई के साथ ही जन जागरूकता के नारों का लेखन किया जाएगा। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने कहा कि शिक्षा के साथ युवाओं को ग्राम विकास से जोड़ने का कार्य रासेयो विशेष शिविर करता जहां विविध कार्यक्रमों से शिविरार्थी स्वयं प्रशिक्षित होकर ग्रामवासियों में आशा, उत्साह व प्रेरणा का संचार करते हैं। उद्घाटन अवसर पर महाविद्यालय के भूगोल विभाग के अध्यक्ष अजय मिश्रा, वानिकी विभाग के अध्यक्ष डॉ सुनील तिवारी माध्यमिक शाला के शिक्षक डी एल पटेल, रामचरण सिदार प्राथमिक विद्यालय के लखन सिंह कंवर, पवन कुमार कंवर, एन डी वैष्णव तथा बड़ी संख्या में प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय के बच्चे व ग्रामवासी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन छात्रा कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रीति द्विवेदी तथा आभार ज्ञापन छात्र कार्यक्रम अधिकारी जी एम उपाध्याय द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय सेवा योजना की लक्ष्य गीत _”उठे समाज के लिए उठे उठे“ सामूहिक गान से हुआ। शिविर के संचालन में शिविर नायिका वर्णित सीमा बखला तथा शिविर नायक मनीष चंद्रा, वरिष्ठ स्वयंसेवक शनिदेव खूंटे, जयप्रकाश पटेल, आशुतोष कंवर, सन्नीराव जगताप, चमन पटेल, देवांश कुमार तिवारी, मनीष कंवर, मनीष शुक्ला, विनय अग्रवाल, अंकिता पात्रे उपस्थित रहे ।

 

RAIPUR BREAKING : रायपुर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, विधानसभा के प्रबोधन कार्यक्रम में होंगे शामिल

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर में ’श्री रामसेतु मार्ग’ का किया लोकार्पण*

Acn18.com रायपुर, 23 नवंबर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने शनिवार की शाम बिलासपुर के रिवर व्यू पर बने श्री...

More Articles Like This

- Advertisement -