acn18.com जांजगीर-चांपा/ जांजगीर-चांपा जिले की पुलिस ने 75 दिन पहले हुए अंधे हत्याकांड के सिलसिले में जांच पड़ताल करने के साथ एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से चोरी की गई 4500 रुपए नगदी रकम और हत्या में प्रयुक्त किए गए हथियार व आने सामान बरामद किए हैं । 302 सहित अन्य धाराओं में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
जांजगीर-चांपा पुलिस सबडिवीजन के अंतर्गत आने वाले सिवनी में देसी और विदेशी शराब दुकान मैं सुरक्षा के कार्य से जुड़े हुए यदुनंदन पटेल व जयकुमार सूर्यवंशी की पिछले चार-पांच नवंबर की रात्रि अज्ञात तत्वों ने कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी थी और भाग गए थे। मौके पर दोनों दुकानों से नगदी रकम और शराब की भी चोरी हुई थी। चंपा पुलिस के द्वारा अपना दर्ज करने के साथ कई स्तर पर जांच पड़ताल की गई। लंबे समय तक हुई जांच के बाद पुलिस ने इसी गांव के रहने वाले शिव शंकर सहिस, उसकी पहली पत्नी के बेटे कृष्णा और एक महिला माला सहिस को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि इस मामले में 7 लाख से ज्यादा मोबाइल ट्रेस किए गए जबकि सैकड़ो सिम कार्ड व मोबाइल कॉल डिटेल की पड़ताल की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चोरी के इरादे से ही इस घटना को अंजाम देने की बात आरोपियों में स्वीकार की है। जांच के दौरान वे लोग पकड़ में ना आए इसके लिए उन्होंने मुक्तिधाम से कपड़े चोरी किए थे और उसका उपयोग घटना को अंजाम देने में किया था। सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों के पैर में जुटे चप्पल न होने पर पुलिस ने निष्कर्ष निकला कि यह लोग आसपास के हो सकते हैं और इस आधार पर जांच को केंद्रित किया गया।पूरे मामले को हल करने में एडिशनलएसपी, एसडीओपी चंपा, थाना प्रभारी और उनकी टीम ने विशेष काम किया।