spot_img

CG NEWS : मौसम का बदला मिजाज, बारिश के साथ बढ़ी ठिठुरन, घने कोहरे से विजिबिलिटी हुई कम

Must Read

acn18.com रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है. प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल छाए हुए हैं तो कहीं बारिश हुई है, जिससे ठिठुरन और बढ़ गई है. साथ ही घने कोहरे के कारण दृश्यता कम हो गई है. जानकारी के अनुसार बिलासपुर, कोरबा और जशपुर जिले में देर रात जमकर बारिश हुई. बारिश से इलाकों में ठंड बढ़ गई है.

- Advertisement -

 

वहीं जशपुर जिला बारिश, कोहरा और ठिठुरन से ठहर गया है. बीती रात से जिला मुख्यालय समेत कई इलाकों में बारिश हो रही है. बेमौसम बारिश से लोग घरों में दुबके पड़े हैं, सड़कें सुनसान हैं.

लोगों से बात करने पर जानकारी मिल रही है कि सन्ना, पंडरापाठ में घने कोहरे में विजिबिलिटी 10 मीटर तक हो गई है. तापमान 12 डिग्री है. वहीं नीचे बगीचा, जशपुर में भी कोहरे ने आसमान और जमीन दोनों को ढंक लिया है. कुनकुरी शहर में रात डेढ़ बजे से रूक-रूककर तेज बारिश हो रही है. जिससे बिजली व्यवस्था भी चरमरा गई है, बिजली बार-बार गुल हो रही है.

वहीं किसानों की बात करें तो अचानक बारिश से कई किसानों के धान भीग गए हैं. धान-मंडियों में भी नुकसान होने की खबरें हैं. खुले में धान रखे होने से कई मंडियों में उन्हें तिरपाल से नहीं ढंका गया था और देर रात बारिश होने से मंडी कर्मचारियों ने तिरपाल लगाने में देर कर दी. फसलों की बात करें तो दलहन में अरहर, मटर की फसल को नुकसान हो सकता है. टमाटर की फसल को काफी नुकसान होगा. सुबह से बारिश और कड़कड़ाती ठंड के कारण लोग अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजने का निर्णय लिया है. बहरहाल, मौसम के बारे में आज दिन भर आसमान में घने बादल छाए रहने और बारिश होने की सूचना है.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

अनियंत्रित बाइक टकराई पेड़ से,चालक की हुई दर्दनाक मौत,शराब का नशा बना घटना की वजह

Acn18.com/कोरबा में बालको थानांतर्गत भंटगांव के पास हुए सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई।...

More Articles Like This

- Advertisement -