spot_img

छत्तीसगढ़ राज्य कराते प्रतियोगिता में कोरबा को मिला तृतीय स्थान : लेवल अप एमएमए अकादमी सिटी सेंटर मॉल के खिलाड़ियो का रहा दबदबा

Must Read

- Advertisement -

Acn18.comबिलासपुर/ राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन बिलासपुर के सरकंडा स्थित ज़िला खेल परिसर में किया गया।

ज़िला सचिव एवं लेवल अप मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स अकादमी सिटी सेंटर मॉल के संचालक प्रेमराज बंजारे ने जानकारी दी यह प्रतियोगिता राज्य कराते फ़ेडरेशन जो की कराते इंडिया ऑर्गेनाइज़ेशन (किओ) एवं वर्ल्ड कराते फ़ेडरेशन(डब्ल्यूकेएफ) एवं इंटरनेशनल ओलंपिक कैमेटी(आई ओ सी) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था द्वारा आयोजित की गई थी।दो दिनों तक चली प्रतियोगिता में कुल 21 ज़िले से 392 खिलाड़ी भाग लिये थे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व स्वस्थ मंत्री एवं विधायक बिलासपुर अमर अग्रवाल एवं बिलासपुर ओलंपिक संघ अध्यक्ष पंकज तिवारी एवं डायरेक्टर चौकसे ग्रुप ऑफ़ कॉलेज डॉ पालक जयसवाल जी थी।कोरबा ज़िले से कुल 56 खिलाड़ी भाग लिये थे जिसमें 50 बच्चो ने मेडल प्राप्त कर कोरबा ज़िले को तृतीय स्थान दिलाया एवं प्रथम दुर्ग ज़िला रहा, द्वितीय स्थान पर बिलासपुर रहा।कोरबा ज़िले से गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियो में जिया सिंह,आस्विता पांडेय,अनुराधा पटेल,मिया अलपट्ट,स्नेहा बंजारे,अलका महंत, चेतन दास एवं रजत पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियो में यश प्रजापति, जसमीत कौर, नेवान आर पिल्लै,जॉनसन एक्का, शौर्य साहू,प्रणव निर्मलकार,लकी सिंह, देवेंद्र बरेठ,सुमन ओगरे,रिया श्रीवास,यशराज खरे । कांस्य पदक प्राप्त करने वाले में रोहन श्रीवास, अथर्व शर्मा, वेदप्रकाश पैकरा, ज्ञानेश कश्यप,अनीश खरे,वीर भद्र प्रकाश पैकरा,लखन साहू, गुंजन देवांगन, अद्वितीय यादव, रियांश यादव, प्रियांश देवांगन, आन्य कौशिक, आराध्या यादव, दीक्षा सिन्हा, अनोखी खरे, केजल साहू, आर्य सेठी, खुस्बू पटेल, समीर कँवर, अक्षत पांडेय, आराध्य सोनी, दीपांश यादव, अर्पण बखला, अनिरुद्ध बलियार सिंह, आर्य गौरी सिंह,उज्ज्वल पंडित,आयुष्य पाण्डा,अयन्श राठौर,अनुज अग्रवाल आदि ने प्राप्त किया।जीत कर लौटने पर अभिभावक एवं संघ प्रमुखों ने स्टेशन पहुँच कर बच्चो एवं कोच को फूलमाला एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी।

ज़िला ओलंपिक संघ अध्यक्ष नौसाद ख़ान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफ़र, कोषाध्यक्ष सुशील गर्ग, प्रदेश उपाध्यक्ष राज्य कराते संघ अविनाश बंजारे,महासचिव खेत्रों महानंद, ज़िला खेल अधिकारी दिनु पटेल, रामकृपाल साहू, ज़िला क्रीड़ाधिकारी के आर टंडन ज़िला कराते संघ अध्यक्ष मुकेश सिंह, सचिव प्रेमराज बंजारे, कोषाध्यक्ष देवशीष कश्यप, कार्यकारी अध्यक्ष अजीत शर्मा, सदस्य ब्रजेश बाजपेयी,छत्रसाल सिंह साक्षी पांडेय, सुयास चंद्रा ने इस उपलब्धि पर बधाई एवं राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियो को शुभकामनाएँ दी।

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

नक्सलियों के लगाए आईईडी में ब्लास्ट होने से घायल सीआरपीएफ के जवानों को लाया गया रायपुर…

रायपुर। बीजापुर में नक्सलियों के लगाए आईईडी की चपेट में आने से घायल हुए सीआरपीएफ के पांच जवानों को रायपुर...

More Articles Like This

- Advertisement -