acn18.com कोरबा/ कोरबा का मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल शराबियों का अड्डा बन गया है। अस्पताल में ऐसे कई स्थान है जहां रात के अंधेरे में शराबखोरी की जाती है और उसे वहीं फेंक दिया जाता है। इस संबंध में हमने अस्पताल प्रबंधन से बात की तब वे मौके पर पहुंचे और साफ-सफाई करवाई। उन्होंने अस्पताल के सुरक्षाधिकारी को भी तलब किया और अस्पताल में होने वाली शराबखोरी पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने की मांग की।
कोरबा के मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में जमकर शराबखोरी की जा रही है। रात के अंधेरे में शराबी सक्रिय हो जाते हैं और जहां स्थान मिलता है वहां शराबखोरी करने लग जाते हैं। ऐसा हमारा नहीं बल्की अस्पताल में मिली शराब की खाली बोतलों से साबित हो रहा है। अस्पताल में ऐसे कई स्थान जहां कोई झांकने नहीं जाता जिसका बेजा फायदा असमाजिक तत्व उठाते है और शराबखोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते है। इस संबंध में हमने अस्पताल प्रबंधन से बात की तब उन्होंने बताया,कि सुरक्षाधिकारी को तलब किया गया है और कहा गया है,कि अस्पताल की मर्यादा का ध्यान रखे और किसी भी सूरत पर अस्पताल में शराब खोरी न होने दें।
अस्पताल के अधिकारियों ने मौके का जायजा भी लिया और साफ-सफाई भी करवाई। उम्मीद है आने वाले समय में शराबखोरी जैसी घटनाओं पर विराम लग सकेगा।