acn18.com अभनपुर : राजधानी के अभनपुर से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां पति ने पत्नी की गला दबाकर मौत की नींद सुला दिया है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजवाकर मामले की जाँच में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, अभनपुर के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी की गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया है, बताया जा रहा है कि खाने में मछली बनाने की बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद नाराज होकर सनकी पति ने इस वारदात को अंजाम दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.