acn18.com कोरबा /कोरबा की कुसमुंडा कोल परियोजना में एक बार फिर से विरोध की आग भड़क गई है। खदान विस्तार के लिए जमीन देने वाले भू-विस्थापित अब उग्र होने लगे हैं और अपना हक पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। इसी कड़ी में सोमवार को बड़ी संख्या में भू-विस्थापित कुसमुंडा खदान के भीतर घुस गए और करीब दो घंटे तक खदान में उत्पादन व परिवहन के काम को ठप्प कर दिया। दो घंटे के प्रदर्शन के बाद भी प्रबंधन भू-विस्थापितों को लेकर गंभीर नहीं हुआ तो वे सीधे जीएम कार्यालय के बाद घुस गए और नौकरी के लंबित प्रकरणों का निपटारा करने की मांग पर अड़ गए।
पुलिस ने सुलझायी दोहरे हत्याकांड की गुत्थी ,तीन नाबालिग सहित कुल पांच आरोपी गिरफ्तार