spot_img

लेवल अप अकादमी सिटी सेंटर मॉल के खिलाड़ी हुए राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता के लिए रवाना

Must Read

Acn18.comकोरबा/ 23वी राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन बिलासपुर के सरकंडा स्थित ज़िला खेल परिसर में 13 जनवरी से 14 जनवरी तक किया जा रहा है।ज़िला सचिव प्रेमराज बंजारे ने बताया उक्त प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ राज्य कराते संघ जो कराते इंडिया ऑर्गेनाइज़ेशन एवं वर्ल्ड कराते फ़ेडरेशन से मान्यता प्राप्त संस्था द्वारा किया जा रहा है।उक्त प्रतियोगिता में कोरबा ज़िले से 56 खिलाड़ी रवाना हुए। जिसमें रिया श्रीवास,आर्य गौरी सिंह,आस्विता पांडेय,जसमीत कौर,आर्य सेठी, आयुष्य पांडा ,जिया सिंह, अनोखी खरे,केजल साहू,दीक्षा सिन्हा,अद्वितीय यादव,रेयांश यादव,नेवान आर पिल्लै,शौर्य साहू,जॉनसन एक्का,प्रणव कुमार निर्मलकार,उज्जवल पंडित,लखन साहू,आराध्य सोनी,अक्षत पांडेय,लोमेश सिन्हा,वीर भद्र प्रकाश पैकरा,दीपांश यादव,प्रज्वाल,रोहन श्रीवास,अयॉन्श राठौर,वेद प्रकाश पैकरा,आलोक राय सागर,लकी सिंह,ऋषभ राज,अनिरुद्ध बलियार सिंह,अर्पण बखला,अनीश कुमार खरे,ज्ञानेश कश्यप,गुंजन देवांगन,यशराज खरे,प्रियांश देवांगन,समीर कवर,बलराम श्रीवास,धीरज बरेठ,देवेंद्र प्रकाश,ख़ुशबू पटेल,अनुराधा पटेल,अनुज अग्रवाल,सुमन ओगरे,अनन्य कौशिक,आराध्य यादव,मिया अलापट,अथर्व शर्मा,अनीश कुमार खरे आदि है कोरबा कोच देवशीष कश्यप,छत्रसाल प्रताप सिंह,साक्षी पांडेय,रिया श्रीवास,राजेंद्र यादव एवं प्रतिभागियों को खेल अधिकारी दिनु पटेल,रामकृपाल साहू,क्रीड़ाधिकारी के आर टंडन,ज़िला ओलंपिक संघ अध्यक्ष नौसाद ख़ान,सचिव सुरेश क्रिस्टोफ़र,कोषाध्यक्ष सुशील गर्ग,ज़िला अध्यक्ष कराते संघ मुकेश सिंह,सचिव प्रेमराज बंजारे,कोषाध्यक्ष देवशीष कश्यप,वरिष्ठ उपाध्यक्ष किरण निराला, ज़िला कार्यकारी अध्यक्ष अजीत शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष कराते संघ अविनाश बंजारे ने प्रतिभागियों को शुभाशिष देकर विदा किया।

- Advertisement -

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पेंड्रा में मालगाड़ी के 23 डिब्बे डिरेल:इंजन सहित पटरी से उतरकर पलटे, ट्रैक पर कोयले का ढेर, 6 ट्रेनें कैंसिल; 9 का रूट-डायवर्ट

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार को कोयला ले जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई। इंजन सहित 23 डिब्बे...

More Articles Like This

- Advertisement -