acn18.com कोरबा /कोरबा से 26 किलोमीटर दूर जंगल की गोद में बसे चुईया गांव में एनएसस कैंप लगाया गया हैं जिसमें शासकीय कन्या उच्च. माध्य. विद्यालय साडा कोरबा से बड़ी संख्या में बच्चे पहुंचे हैं। जहां विशेष सात दिवसीय ग्रामीण शिविर लगाया गया। कार्यक्रम के प्रभारी श्रीमति सविता पाठक के आग्रह पर नोवा नेचर वेल्फेयर सोसाइटी की टीम मौके पर पहुंची और वन विभाग कोरबा के किंग कोबरा संरक्षण प्रोजेक्ट से बच्चों को अवगत कराया गया। बच्चों को बताया गया,कि जीव और सरीसृप हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा ने जागरुकता शिविर का किया आयोजन, लोगों को अंधविश्वास के के प्रति किया जागरुक