acn18.com कोरबा / कोरबा के ग्राम रजगामार में बीती रात अज्ञात लोगों ने रिटायर्ड एसईसीएल कर्मी के घर के बाहर खड़ी कार में आग लगा दी। आग लगने की जानकारी तत्काल मिल जाने से रिटायर्ड एसईसीएल कर्मी के परिवार ने आग को बुझा लिया। इस घटना में कार के पिछे का हिस्सा जल गया है। पीड़ित परिवार ने क्षेत्र में ही रहने वाले एक युवक पर आगजनी की घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है जिसके द्वारा मामले की जांच शुरु कर दी गई है।
ठंड के इस मौसम में कोरबा जिले के अलग अलग क्षेत्रों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। बीती रात रजगामार क्षेत्र में ऐसी ही एक घटना सामने आई जहां अज्ञात लोगों ने रिटायर्ड एसईसीएल कर्मी के घर के बाहर खड़ी कार को आग के हवाले कर दिया गया है। आग लगने वाला व्यक्ति कौन था उसकी पहचान नहीं हो सकी है। रात करीब 12 बजे यह घटना सामने जिसकी जानकारी घर वालों को जल्दी मिल गई जिसके बाद सभी ने पानी डालकर आग को बुझाया। पीड़ित परिवार ने क्षेत्र में ही रहने वाले एक व्यक्ति पर इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है। उसका कहना है,कि उस व्यक्ति के द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर घर को आग के हवाले कर की धमकी भी दी गई थी।
पीड़ित परिवार ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।