acn18.com कोरबा/ बालको-उरगा मार्ग पर ग्राम नकटीखार के पास राखड़ से लोड ट्रक की ठोकर से गंभीर रुप से घायल युवक जिंदगी और मौत की जंग हार गया। करीब दस दिन पहले यह हादसा हुआ था जिसमें उरगा निवासी राजेश यादव घायल हो गया था जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन कई दिनों तक उपचार चलने के बाद भी उसकी जान नहीं बच सकी। घटना के वक्त क्षेत्र के लोगों ने सड़क पर चक्काजाम भी किया था।
राख से लोड ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रुप से घायल युवक ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। करीब दस दिन पूर्व सीविल लाईन थानांतर्गत बालको-उरगा बायपास मार्ग पर ग्राम नकटीखार के पास हादसा हुआ था जिसमें उरगा निवासी राजेश यादव गंभीर रुप से घायल हो गया था। सिर पर गंभीर चोट लगने के बाद उसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा था जहां काफी कोशिश करने के बाद भी उसे नहीं बचाया जा सका। हादसे के वक्त नकटीखार के आक्रोशित लोगों ने मौके पर चक्काजाम भी किया था जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया था।
इस तरह के हादसों पर विराम लगाने के लिए ही केंद्र सरकार ने हिट एंड रन कानून में बदलाव किया था लेकिन ट्रक चालकों ने हड़ताल कर कानून को लागू नहीं होने दिया। भारी वाहन चालक आम जनता की परवाह किए बगैर अपने ही धुन में वाहनों को चलाते हैं जिसका नतीजा इस तरह के हादसों के रुप में सामने आता है। बहरहाल मामले में मर्ग कायम कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा: ‘मेरे राम आएंगे…’ स्वस्ति मेहुल का भजन, सोशल मीडिया पर PM मोदी ने किया शेयर, लिखा -“ये मन को भावों से और आंखों को आंसुओं से भर देता है”