spot_img

महादेव सट्टा एप पर भाजपा ने ईडी को सौंपे अहम दस्तावेज, जांच की मांग की…

Must Read

acn18.com रायपुर। महादेव सट्टा एप के मामले में भारतीय जनता पार्टी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को दस्तावेज सौंपा है. भाजपा विधायक राजेश मूणत ने ईडी को दस्तावेज दिए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि अरबों-खरबों की इस लेन-देन पर दुर्ग (पुलिस) से जानकारी भी मांगी थी, इस पर हमने अपनी ओर से कुछ दस्तावेज ईडी को दिए हैं, और कहा कि इस पर भी जांच की जाए.

- Advertisement -

भाजपा ने ऐसे समय में दस्तावेज ईडी को सौंपा है, जब कांग्रेस की ओर से ईडी को जांच एजेंसी नहीं बीजेपी की षड्यंत्रकारी एजेंसी करार दिया है. कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने एक वीडियो जारी कर कहा कि असीम दास के आरोपों पर पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ प्रेसनोट जारी किया गया था. इसके बाद असीम दास ने कोर्ट में अपने बयान में इसका खंडन भी किया है.

दरअसल, महादेव सट्टा एप मामले में ED ने चार्जशीट दाखिल की है. इस चार्जशीट में 5 नए लोगों को आरोपी बनाया गया है. इसमें शुभम सोनी, अनिल अग्रवाल, रोहित गुलाटी, भीम सिंह और असीम दास है. चार्जशीट में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के नाम का भी जिक्र है. शुभम सोनी के बयान में भूपेश बघेल पर लगाए आरोपों के कारण उनका नाम सामने आया है. शुभम सोनी ने भूपेश पर 508 करोड़ लेने का आरोप लगाया था.

उन्होंने कहा कि अब असीम दास का बयान झूठलाने के लिए ED जेल अंदर जाकर उसका बयान ले रही है. ऐसे में थर्ड डिग्री वाले बयान या कोर्ट के बयान, किसे ऑथेंटिक माना जाए. सभी बयानों से साफ होता है, यह ED का षड्यंत्र है. पूरी तरीके से इसका मुकाबला किया जाएगा. भूपेश बघेल पाक साफ होकर निकलेंगे और भाजपा का षड्यंत्र सबके सामने होगा. वहीं, पश्चिम बंगाल में ईडी की टीम पर हुए हमले को लेकर सुशील आनंद ने कहा कि क्रिया की प्रतिक्रिया भी आने लगी है.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

ओम फ्लैट्स के सुरक्षा गार्ड जेठू राम की हादसे में मौत भुगतान के लिए ठेकेदार महेश दुबे के लगां रहा था चक्कर

acn18.com/  कोरबा के रामपुर क्षेत्र में रहने वाले जेठू राम साहू की बाइक की ठोकर से मौत हो गई।...

More Articles Like This

- Advertisement -