spot_img

राम मंदिर उद्घाटन और लोकसभा चुनाव की तैयारी : BJP की आज बड़ी बैठक, शाह-नड्डा रहेंगे मौजूद,हर राज्य के दो-दो बीजेपी पदाधिकारी भी होंगे शामिल

Must Read

acn18.com /अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर(ram mandir ) उद्घाटन के इर्दगिर्द लोकसभा चुनाव प्रचार की तैयारियों को लेकर बीजेपी की एक महत्वपूर्ण बैठक आज बुलाई गई है।

- Advertisement -

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा इस बैठक में अमित शाह (amit shah )भी मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर मुद्दे पर संघ द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों के साथ समन्वय को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।

विपक्ष के खिलाफ बनाएंगे माहौल

बैठक में कांग्रेस समेत विपक्षी दलों द्वारा अब तक उत्पन्न किए गए बाधा के बारे में लोगों तक जानकारी पहुंचाने की रणनीति बनाई जाएगी. इस दौरान सभी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से सुझाए गए पार्टी के दूसरे वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी शामिल होंगे. बड़े प्रदेशों से तीन से चार पदाधिकारी और छोटे प्रदेशों से एक से दो पदाधिकारी बैठक में शामिल होंगे।

राम मंदिर के मुद्दे पर टास्क(task )

इसका आयोजन आज दोपहर 2.30 बजे के बाद बीजेपी मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में आयोजित होगा, जिसमें सभी प्रदेशों से आई हुई टीमों को राम मंदिर के मुद्दे पर टास्क दिया जाएगा. बीजेपी द्वारा राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर प्रचार-प्रसार को लेकर एक कमेटी भी बनाई जा रही है. इस कमेटी में बीजेपी के वरिष्ठ राष्ट्रीय नेता, एक दो मुख्यमंत्री और तीन/चार केंद्र सरकार के मंत्री भी रखे गए हैं

राम मंदिर निर्माण के जरिए जन जागरण अभियान

इस बैठक में राम मंदिर को लेकर बीजेपी और केंद्र सरकार द्वारा किए गए अब तक के प्रयासों के बारे में मुहिम चलाने पर रणनीति की रूपरेखा तय की जाएगी. राम मंदिर निर्माण के जरिए जन जागरण अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए एक बुकलेट निर्माण भी किया जाएगा

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

एनडीआरएफ टीम को साइबर सुरक्षा पर किया गया जागरूक

दुर्ग । कंट्रोल रूम सेक्टर 6 में एनडीआरएफ के 40 से अधिक कर्मियों को साइबर सुरक्षा के संबंध में...

More Articles Like This

- Advertisement -