spot_img

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के चालक काम पर लौटे, गलत जानकारी के आधार पर हड़ताल की, एसपी ने समझाया

Must Read

 

- Advertisement -

acn18.com कोरबा /आखिरकार इंडियन आयल कॉरपोरेशन के डीलर्स को सामग्री आपूर्ति करने वाले टैंकर चालकों ने कामकाज शुरू कर दिया है। नए कानून के बारे में गलत जानकारी के आधार पर यह लोग हड़ताल कर रहे थे जिससे कामकाज बाधित हो गया था। प्रशासन को जानकारी होने पर बीच का रास्ता निकाला गया। पुलिस अधीक्षक की समझाइश के बाद टैंकर चालक अपने काम पर लौट आए।

कोरबा जिले के गोपालपुर स्थित इंडियन आयल कॉरपोरेशन के टर्मिनल से विभिन्न जिलों के डीलर्स को डीजल पेट्रोल की आपूर्ति की जा रही है। बिलासपुर और सरगुजा संभाग का क्षेत्र इस टर्मिनल से लाभान्वित हो रहा है। यहां से जुड़े हुए टैंकर चालकों ने 24 घंटे से यह कहकर विरोध कर दिया कि सरकार के द्वारा दुर्घटनाओं को लेकर नए कानून बनाए गए हैं जिनसे उन्हें समस्या हो सकती है। चालकों की के कारण आपूर्ति में समस्याएं पेश आई। मामले की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला एसडीएम कटघोरा रिचा सिंह और दरी थाना प्रभारी रूपक शर्मा गोपालपुर पहुंचे। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के अधिकारी और वाहन चालकों के प्रतिनिधि भी यहां पर थे। इस दौरान चालकों से बातचीत की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक चीज प्रसारित होने पर इन लोगों ने भरोसा कर लिया और इसके कारण इस प्रकार की स्थिति बनी। कानून में जो बदलाव किया गया है वह सभी तरह के चालकों के लिए है ना कि केवल टैंकर चालकों के लिए।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डीजल पेट्रोल आवश्यक वस्तु की श्रेणी में आते हैं और किसी भी कीमत पर इनका परिवहन अथवा सेवाएं बाधित नहीं की जा सकती। अगर किसी साजिश के अंतर्गत गलत सूचना प्रसारित कराई गई है तो इसकी खोजबीन करने के साथ उचित कार्रवाई की जाएगी। वस्तु स्थिति की जानकारी पुलिस अधिकारी से मिलने पर इंडियन आयल कॉरपोरेशन से अनुबंध टैंकर चलाने वाले चालक हड़ताल छोड़कर अपने काम पर लौट आए । इन सभी लोगों और उनके नेतृत्वकर्ताओं को सलाह दी गई है कि उचित मंच से जानकारी लेने में उनकी भलाई है। गलत जानकारी पर भरोसा करने से समस्या उनका पीछा करेंगी।

मुख्यमंत्री से भारत यात्री श्री मेहुल लखानी ने की सौजन्य मुलाकात,माँ बम्लेश्वरी देवी प्रांगण, डोंगरगढ़ से पैदल निकले हैं भारत भ्रमण के लिए,मुख्यमंत्री ने उनकी इस यात्रा के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री ने किया जननायकों के अमूल्य योगदान पर आधारित शौर्याजंलि कैलेण्डर और एटलस का विमोचन

Acn18.com/ रायपुर  मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और जनजातीय गौरव दिवस के अवसर...

More Articles Like This

- Advertisement -