acn18.com कोरबा/कोरबा के कुसमुंडा क्षेत्र में सिगड़ी जलाकर सोना एक परिवार के लिए महंगा पड़ गया। ठंड से बचने परिवार ने कमरे में ही सिगड़ी रख दी थी। रात में उनका दम घुटने लगा और हालत बिगड़ गई। अन्य कमरे में सोए परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें विकासनगर चिकित्सालय लाया जहां प्रारंभिक उपचार के बाद उनकी हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां उनका उपचार जारी है।
कुसमुंडा थाना अंतर्गत न्यू रेलवे कॉलोनी में निर्मला तांडी निवासरत है। उसके घर क्रिसमस मनाने परिवार के लोग पहुंचे हुए हैं। क्रिसमस के बाद भी परिजन रेलवे कॉलोनी में ठहरे हुए हैं। बीती रात ठंड से बचने निर्मला तांडी ने सिगड़ी जलवायी थी। कुछ देर तक आग तापने के बाद सिगड़ी को कमरे ही रखकर सभी सोने चले गए। देर रात अचानक कमरे में सोए लोगों के आखों में जलन, सिर दर्द और उल्टियां होने लगी। चक्कर आने की समस्या को देखते हुए उन्हें आनन-फानन में एसईसीएल के विकासनगर कुसमुंडा डिस्पेंसरी में लाया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। लिहाजा उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल में दाखिल लोगों में साइबो सोनवारी, हिमांगी नायक, नमिता नायक, नंदिनी नायक, दो पुरूष सहित 11 लोग शामिल हैं। सभी का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।बताया जा रहा है इस घटना के बाद कॉलोनी में हड़कंप मच गया और सभी ने तत्काल मदद करते हुए अस्पताल के लिए रवाना कर दिया। कोरबा में यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी क्षेत्र में इस तरह की घटना सामने आ चुकी है जिसमें एक परिवार की तीन सदस्य की मौत तक हो चुकी है।जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाउद कुजूर ने बताया कि जिला मेडिकल कॉलेज से मिले में साक्ष्यों आधार पर अस्पताल में भर्ती लोगों का बयान दर्ज किया गया है वही आगे की जांच कार्यवाही की जा रही है।