acn18.com कोरबा /वर्ष 2023 की विदाई के अंतिम दिनों में पुलिस ने आरोपियों की धर पकड़ करने के साथ ही पुराने लंबित मामलों को निराकृत करने का काम तेज कर दिया है। कोरबा में पुलिस ने दो लोगों की शिकायत पर आरोपियों को दबोच लिया। उनके कब्जे से दो बाइक जप्त की गई जो हाल में ही चोरी की गई थी।
अपराधिक तत्वों पर नकल करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक क्या जितेंद्र शुक्ला के द्वारा सभी थाने और पुलिस चौकी प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इसके अंतर्गत कड़ाई से काम करने के लिए कहा गया है। प्रभारी को कहा गया है कि विभिन्न मामलों में शिकायत प्राप्त होने के साथ उनका समाधान करने के लिए प्राथमिकता से काम किया जाए। कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आकाश धरी ने अपनी बाइक के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी । जिस पर पुलिस ने जांच पड़ताल की और पिकु बाबा के कब्जे से इस गाड़ी को बरामद कर लिया। थाना प्रभारी अभिनव कांत सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला कायम किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। उधर मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में भी वाहन चोरी का एक मामला प्रकाश में आया जिस पर पुलिस ने महेंद्र सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस विभाग की ओर से सभी जिलों में निर्देश दिए गए है कि दिसंबर की समाप्ति तक काफी समय से लंबित मामलों पर विशेष काम किया जाए और अनिवार्य रूप से पेंडेंसी रेट कम करने पर ध्यान दें। इसी के अंतर्गत अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने के अलावा गुमशुदा लोगों की तलाश करने और शिकायत का समाधान करने में पुलिस जूती हुई है
हसदेव अरण्य में पेड़ों की कटाई जारी, कांग्रेस ने बनाई 8 सदस्यीय जांच कमेटी