acn18.com कोरबा/कोरबा में रेत का अवैध कारोबार जारी है। नया ठेका होने से पहले काले कारोबार में लिप्त लोग हराम की कमाई करने में लगे हुए है। अवैध कमाई करने का यह सुनहरा मौका हाथ से न चला जाए इस कारण दिन के साथ ही रात में भी रेत का अवैध उत्खनन करने के साथ ही परिवहन किया जा रहा है।
प्रदेश में नई सरकार का गठन होने के साथ ही मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है। ऐसे में जल्द ही सरकार अपना काम काज शुरु कर देगी। आशंका जताई जा रही है,कि नए वर्ष में सभी रेतघाटों का ठेका कर नियमों के तहत घाट का संचालन किया जाएगा। यही वजह है,कि रेत माफिया दिन रात अवैध काम को अंजाम देकर लाभ कमाने में लगे हुए है। दिन तो दिन रात के अंधेरे में भी रेत का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है। पुलिस प्रशासन के साथ गठजोड़ कर रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है। यही वजह है,कि कार्रवाई अब तक शुन्य ही है।
अयोध्या धाम स्टेशन का उद्घाटन कर पीएम ने अमृत भारत और वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी