Acn18.com/छ.ग. बटालियन एनसीसी, कोरबा जिले में वर्ष 2020 से संचालित किया जा रहा है। इस बटालियन द्वारा प्रथम बार सयुक्त वार्षिक शिविर प्रशिक्षण का आयोजन शासकीय ईव्हीपीजी कॉलेज कोरबा के गर्ल्स हॉस्टल में दिनांक 20 दिसम्बर 2023 से 29 दिसम्बर 2023 तक किया गया। इस बटालियन का संयुक्त वार्षिक शिविर प्रशिक्षण के कैम्प कमांडेन्ट ले० कर्नल पी चौधरी के तत्वाधान में शिविर आयोजित हुई। इस शिविर में जिला सूरजपुर, जिला कोरिया, जिला मनेन्द्रगढ-चिरमिरी, जिला रायगढ़, जिला बलरामपुर, जिला कोरबा, जिला जांजगीर के कुल 342 एनसीसी कैडेटो ने भाग लिया जिनके साथ-साथ 32 एनसीसी अधिकारी / आर्मी स्टॉफ भी इस शिविर में शामिल हुये।इस दस दिवस के शिविर में एनसीसी अधिकारियों और आर्मी स्टॉफ के द्वारा एनसीसी कडैटो को ड्रिल, वेपन ट्रेनिंग, फीजिकल फिटनेश ट्रेनिंग, आब्स्टेकल ट्रेनिंग, दिया गया। साथ ही एकता और अनुशासन देश के प्रति समर्पित भाव को जागृत किया गया। शिविर के अंतिम दिन एनसीसी कैडेटो के द्वारा कल्चरल कार्यकम किया गया।शिविर के अंतिम दिन 29 दिसम्बर 23 को इस शिविर का समापन हुआ जिनके मुख्य अतिथि शासकीय ईव्हीपीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ आर के सक्सेना एवं वर्तमान प्राचार्या डॉ साधना खरे के साथ आमंत्रित अतिथि केएन कॉलेज के पाचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर शामिल थे। मुख्य अतिथि के द्वारा एनसीसी कैडेटो को मेडल और प्रमाण पत्र देकर उनका सम्मान किया गया ।इस शिविर को सुचारू रूप से संचालन एनसीसी बटालियन के कमान अधिकारी ले० कर्नल पी चौधरी, सूबेदार मेजर हुँगर सिंह, सूबेदार सुरेन्द्र सिंह गोदारा, सूबेदार घोरपडे एसएस, नायब सूबेदार अब्दुल हामिद, नायब सूबेदार जरनैल सिंह, नायब सूबेदार रामदेव, नायब सूबेदार मुकेश कुमार, हवलदार जितेन्द्र, हवलदार महेश पाटिल, हवलदार चंदन, हवलदार पुशपेन्द्र, हवलदार जगदीश, हवलदार धर्मेन्द्र, हवलदार विजेन्द्र, नायक अविनाश, नायक नामगेल, नायक मनोज कुमार के साथ अन्य सिविल स्टॉफ के द्वारा किया गया।
छ०ग० बटालियन एनसीसी कोरबा का संयुक्त वार्षिक शिविर प्रशिक्षण का आयोजन सफलता पूर्वक समपन्न
More Articles Like This
- Advertisement -