spot_img

हार-जीत मायने नहीं, खेल भावना जरूरी : लखन,फुटबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे मंत्री लखनलाल देवांगन

Must Read

Acn18.com कोरबा। एसईसीएल के सुभाष ब्लॉक स्थित खेल मैदान में मिर्जा हशिम बेग की स्मृति में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। इसका शुभारंभ छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में हुआ।

- Advertisement -

इस अवसर पर मंत्री देवांगन ने अपने संबोधन में कहा कि हार-जीत मायने नहीं रखता। खिलाड़ियों को खेल भावना कायम रखना जरूरी है। जिस तरह से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, उससे खिलाड़ियों को बेहतर मंच मिलेगा और भविष्य में उन्हें ख्यातिलबध प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि एक सच्चा खिलाड़ी और एक सच्चा नागरिक वह है जो खेल और समाज के नियमों के अनुसार अपना कर्तव्य निभाता है। इसके पूर्व मुख्य अतिथि का फूल मालाओं से स्वागत कर उन्हें स्मृति भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनकी हौसला अफजाई की। इस दौरान मंच पर वरिष्ठ भाजपा नेता प्रफुल्ल तिवारी, नरेन्द्र पाटनवार, अमित नवरंगलाल, पार्षद अब्दुल रहमान, सुशील गर्ग, मनोज ठाकुर समेत अन्य उपस्थित थे।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

6 लोगों से 66 लीटर महुआ शराब जब्त,कोरबा आबकारी विभाग की कार्रवाई

Acn18.com/आबकारी विभाग की टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि धवईंपुर और ग्राम पोड़ी में अवैध महुआ शराब...

More Articles Like This

- Advertisement -