acn18.com कोरबा / कॉविड से जुड़ी पुरानी यादें अभी भी लोगों के मस्तिष्क में बेहतर तरीके से बनी हुई है। 3 वर्ष की राहत के बाद एक बार फिर कोरोना के नए वेरिएंट्स में काम से कम सात राज्यों में परेशानी तो बढ़ाई है। छत्तीसगढ़ में फिलहाल इसके कोई नए मामले नहीं है फिर भी सरकार का तंत्र सजग है। कोरबा जिले में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा खतरों को ध्यान रखते हुए जरूरी तैयारी की गई है।
कॉविड-19 के नाम से लोगों को तीन वर्ष पहले काफी परेशान होना पड़ा। बहुत बड़े क्षेत्र में इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। भारतीय चिकित्सा विशेषज्ञों के द्वारा किए गए अनुसंधान और वैक्सीन लॉन्च करने से नियंत्रण किया जाना संभव हो सका। अब कोरोना के नए वेरिएंट्स का हल्ला लोगों को परेशान किए हुए हैं। इसलिए सरकार सुरक्षा को लेकर गंभीरता दिखा रही है। कोरबा जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एसएन केसरी ने बताया कि कोरोना के मामलों से संबंधित सभी उपकरणों को बेहतर कर लिया गया है और अस्पतालों में जरूरी तैयारी की गई है।
बताया गया की मेडिकल कॉलेज कम्युनिटी हेल्थ सेंटर और प्राइमरी हेल्थ सेंटर में कोविद की जांच की व्यवस्था की गई है। आप लोगों से अपील की है कि अगर सर्दी खांसी काफी लंबे समय से बनी हुई है तो इसे हल्के से लेने के बजाय जल्द इसकी जांच कराएं। साथ ही, कॉविड प्रोटोकॉल पर भी अमल किया जाए। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोविद के खतरों को लेकर सावधानी दिखा त रहा है। इस नाते आम लोगों की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करने को लेकर गंभीरता दिखाएं।
नाबालिग से मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार,मानिकपुर पुलिस ने आवेदक की रिपोर्ट पर कार्रवाई की