spot_img

एसआई भर्ती प्रक्रिया के नतीजे घोषित करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने निकाला कैंडल मार्च,सुभाष चौक पर जलायी मोमबत्ती,भर्ती प्रक्रिया के नतीजे निरस्त होने का सता रहा डर

Must Read

- Advertisement -

Acn18.com कोरबा/ सब इंस्पेक्टर बनकर देश की सेवा करने की चाह पाले अथ्यर्थियों को डर सता रहा है,कि उनकी भर्ती प्रक्रिया रद्द न हो जाए। सितंबर माह में संपन्न हुई परीक्षा के नतीजे अब तक सामने नहीं आ सके है। सरकार बदलने के बाद कहीं भर्ती प्रक्रिया भी निरस्त न हो जाए इसे लेकर युवा बेरोजगारों में डर सता रहा है। यही वजह है,कि बीती रात युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला और वर्तमान सरकार से एसआई भर्ती प्रक्रिय के नतीजे घोषित करने की मांग की।

सितंबर माह में संपन्न हुई एसआई भर्ती प्रक्रिया के नतीजे अब तक घोषित नहीं हो सके है। नतीजे नहीं आने के कारण अभ्यर्थियों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। अभ्यर्थियेां को डर है,कि भर्ती प्रक्रिया कहीं निरस्त ना हो जाए। यही वजह है,कि एसआई की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों ने बीती रात शहर में कैंडल मार्च निकाला और सुभाष चौक पर मोमबत्ती जलाकर सरकार से नतीजों को घोषित करने की मांग की।

वर्ष 2018 में तात्कालीन भजपा सरकार ने एसआई के 855 पदों के लिए भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला था,जिसपर कांग्रेस की सरकार आने के साथ ही ब्रेक लग गया। हालांकि काफी समय बाद कांग्रेस सरकार ने 975 पदों पर फिर से भर्ती का विज्ञापन निकाला और परीक्षा का आयोजन किया। सितंबर माह में साक्षात्कार भी हो गया लेकिन तीन माह हो गए नतीजे नहीं आ सके। अब जक सरकार बदल गई है,तो अभ्यर्थियों को डर सता रहा है,कि कहीं भर्ती निरस्त न हो जाए यही वजह है,कि वे तरह तरह के जतन कर सरकार से नतीजे घोषित करने की मांग कर रहे है।

एसआई की परीक्षा देने वाले युवाओं ने बताया,कि पांच साल तक कड़ी मेहनत करने के बाद उन्होंने एसआई परीक्षा की तैयारी की लेकिन नतीजे नहीं आने की स्थिती में वे खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे है। नतीजे आने के बजाए अगर भर्ती प्रक्रिया निरस्त होती है,तो उन्हें काफी धक्का लगेगा।

 

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर में ’श्री रामसेतु मार्ग’ का किया लोकार्पण*

Acn18.com रायपुर, 23 नवंबर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने शनिवार की शाम बिलासपुर के रिवर व्यू पर बने श्री...

More Articles Like This

- Advertisement -