लाख कोशिशों के बाद भी कोरबा में भ्रष्टाचार समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा। उरगा के पास मौजूद सेमीपाली खनिज नाका भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है जहां से गुजरने वाली हर ट्रक से 20 रुपए की अवैध वसूली की जा रही है। रोजाना यहां से सैकड़ों की संख्या में ट्रक गुजरते है ऐसे में आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है,कि एक दिन में ही विभाग के पास कितना अवैध धन आ जाता होगा।
अगर आप ट्रक चालक हैं और कुछ भी सामान लेकर उरगा स्थित सेमीपाली खनिज नाका से गुजर रहे हैं और आपको लगता है,कि बिना चढ़ावा चढ़ाए आपकी गाड़ी निकल जाएगी,तो आपकी सोच बिल्कुल गलत है। आपको नाका पर जमे कर्मचारियों को बिना दक्षिणा चढ़ाए आग निकलने नहीं दिया जाएगा। यहां पर यह एक तरह से रिवाज बन गया है,कि आपको पैसे देने ही पड़ेंगे। बुधवार को हमने खनिज नाका का निरिक्षण किया जहां पर मौजूद ट्रक चालकों से बात की तब उन्होंने बताया,कि हर गाड़ी के हिसाब से उन्हें 20 रुपए देना पड़ता है तब जाकर उन्हें आगे जाने की ईजाजत दी जाती है।
ये कहानी सिर्फ उरगा सेमीपाली खनिज नाका का नहीं है जिले में खनिज विभाग के लितने भी नाके बनाए गए हैं वहां भी रिश्वत के नाम पर ट्रक चालकों से पैसों की अवैध वसूली की जाती है। अधिकारियों से बात करने पर वे खुद को पाक साफ बताते हैं लेकिन ट्रक चालक जो बात बता रहे हैं वह उससे अधिकारियों के दावों पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है।
उरगा स्थित सेमीपाली खनिज नाका बना अवैध वसूली का अड्डा
ट्रक चालकोें से लिए जाते हैं 20-20 रुपए
लाख कोशिशों के बाद भी नहीं थम रहा भ्रष्टाचार