acn18.com कोरबा/उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड का व्यापक असर कोरबा में भी देखने को मिल रहा है। शीतलहर चलने के साथ ही यहां कोहरा का भी प्रभाव देखने को मिल रहा है। रविवार की सुबह शहर के कई स्थानों पर कोहरा छाया रहा और लोग ठंड से ठिठुरते नजर आए। शहर में जिस तरह से कोहरे का प्रभाव देखने को मिला उससे लोगों को कोरबा में शिमला जैसे अनुभूति हुई।
प्रदेश के अन्य जिलों के साथ ही कोरबा जिले में भी ठंड ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है। कश्मीर में हो रही भारी बर्फबारी के कारण देश के मैदानी ईलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिसका व्यापक प्रभाव कोरबा में देखने को मिल रहा है। रविवार की सुबह कोरबा शहर कोहरे के साए में नजर आया और लोग ठंड से ठिठुरते हुए नजर आए। लोगों का कहना है,कि कोरबा में इस साल यह पहली बार है जब शहर इस तरह से कोहरे से ढंका हुआ नजर आया जिससे उन्हें शिमला या फिर मैनपाट जैसी अनुभूति हो रही है।
कोरबा सहित पूरा छत्तीसगढ़ इस वक्त शीतलहर की चपेट में है। ठंड बढ़ने के कारण लोग भी ठिठुरने लगे है। अभी पूरे दिसंबर माह तक इसी तरह से ठंड पड़ती रहेगी ।लोगों को ठंड से सावधान रहने की जरुरत है।