acn18.com रायपुर. छत्तीसगढ़ में ठंड का कहर जारी है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बर्फीली हवाओं ने ठंड और ज्यादा बढ़ा दी है. वहीं ठंड बढ़ने से कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी कम हुई है. सर्दी से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं.
प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंडे जिले की बात करें तो अंबिकापुर में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है. यहां का न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री है. वहीं बिलासपुर में 10.2, दुर्ग में 9.6 डिग्री, जगदलपुर में 9.7, रायपुर माना में 10.8 डिग्री, पेंड्रा रोड में 7.2, रायपुर में 12.4 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.