spot_img

नंदकुमार साय ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा ,बदली परिस्थितियों को बताया इस्तीफे का कारण

Must Read

acn18.com रायपुर।कुछ माह पूर्व ही भारतीय जनता पार्टी से नाता तोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले नंदकुमार साय का पार्टी से मोह भंग हो गया है। उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजे पत्र में कहा है कि जो यथकिंचित परिस्थितिया उत्पन्न हुई हैं उसे देखकर वह कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहे हैं। उन्होंने त्यागपत्र में लिखा है की कुछ समय पूर्व किसी स्थितियों के कारण मैंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी ।कुछ दिनों तक पार्टी में रहकर निष्ठा पूर्वक कार्य भी किये।

- Advertisement -

नंदकुमार साय ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को भेजे पत्र की प्रतिलिपि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा को भी प्रेषित किया है गौरतलब है की अपनी जिंदगी के लगभग 45 वर्ष भारतीय जनता पार्टी को देने वाले डॉक्टर नंद कुमार साय ने कुछ माह पूर्व भाजपा को अलविदा कहा और ठीक दूसरे दिन कांग्रेस में शामिल हो गए ।कांग्रेस पार्टी ने भी उन्हें सीएसआईडीसी का अध्यक्ष बनाकर उपकृत भी किया। लेकिन 3 दिसंबर को जब विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान की मतगणना हुई और कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई भाजपा पुनः शासन में आ गई तब शायद नंदकुमार को अपनी भूल का एहसास हुआ और उन्होंने सबसे पहले कांग्रेस से इस्तीफा देना ही श्रेयस्कर समझा । हो सकता है की कुछ दिन बाद वे पुनः भारतीय जनता पार्टी मैं वापस आ जाए

देखिए झटपट न्यूज

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

More Articles Like This

- Advertisement -