spot_img

राम मंदिर के पास से पकड़ा गया छत्तीसगढ़ का संदिग्ध, घूम रहा था हेलमेट पर कैमरा लगाकर, पूछताछ जारी

Must Read

यूपी के अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह जनवरी में होना है. इस बीच मंदिर के गेट नंबर दस पर तैनात सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ का एक संदिग्ध भानु पटेल को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए व्यक्ति के हेलमेट पर एक कैमरा लगा हुआ था. संदिग्ध व्यक्ति से पुलिस और खुफिया एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं.

- Advertisement -

बता दें कि मंगलवार को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि के गेट नंबर दस पर तैनात सुरक्षा बलों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया. हिरासत में लिए गए व्यक्ति के हेलमेट पर एक कैमरा लगा हुआ था. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि उक्त व्यक्ति मैप इन इंडिया का कर्मचारी है और वह सर्वे का काम कर रहा था. हालांकि, सर्वे के लिए अभी तक कंपनी को अनुमति नहीं मिली है.

सीओ अयोध्या एसपी गौतम ने बताया कि जांच में पता चला कि संदिग्ध व्यक्ति मैप इन इंडिया का कर्मचारी है. कंपनी ने जिला प्रशासन के पास सर्वे करने के लिए आवेदन दिया है, लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं मिली है. इसके बावजूद उक्त कर्मचारी सर्वे कार्य में लगा हुआ था. एसपी गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी के अधिकारियों ने संदिग्ध के पहचान की पुष्टि की है. उसके आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्रों के आधार पर उसके पते आदि की भी जांच की गई है.

एसपी ने कोतवाली थाने का किया निरिक्षण ,जनचौपाल लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं…देखिए वीडियो

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

सिविक सेंटर क्षेत्र में नगर निगम ने हटाया बेजाकब्जा,काफी समय से आसपास के लोग कर रहे थे इस पर आपत्ति

Acn18.com/नगर निगम के द्वारा कोरबा क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अतिक्रमण उन्मूलन विभाग...

More Articles Like This

- Advertisement -