acn18.com कोरबा/कोरबा शहर की सड़कों पर एक बार फिर से मवेशियों का जमावड़ा लगने लगा है जिसके कारण हादसों की संख्या बढ़ने लगी है। अभियान चलाकर नगर निगम मवेशियों को सड़क से हटा रहा था लेकिन यह अभियान रुक गया है। सड़कों से मवेशियों को हटाने नगर निगम को सामाजिक संगठनों की तलाश है ताकी उनका यह काम आसानी से संपादित हो सके।
सड़क पर जमे मवेशी निगम प्रशासन के लिए एक बार फिर से चुनौती बन गए है। शहर के सभी सड़कों पर इन दिनों मवेशियों का कब्जा देखा जा रहा है जिससे हादसों की आशंका कई गुना बढ़ गई है। सड़क पर जमे मवेशियों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं जिससे जान माल का नुकसान भी हो रहा है। सड़क से मवेशियों को हटाने नगर निगम ने अभियान चलाया था जो अब रुक चुका है। इस संबंध में हमने निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई से बात की तब उन्होंने कहा,कि मवेशियों को सड़क से हटाकर गौठान में रखने की व्यवस्था की गई है। हालांकि यह कार्य निर्बाध रुप से चलता रहा इसके लिए सामाजिक संगठनों की तलाश की जा रही है,जो मवेशियों को सड़क से हटाकर गौठान तक ले जा सके।
सड़क पर विचरण कर रहे आवारा मवेशियों को हटाना प्रशासन के लिए हमेशा से ही चुनौती भरा काम साबित रहा है। लाख प्रयासों के बाद भी सड़क से मवेशियों को नहीं हटाया जा सका है जिसके कारण दुर्घटनाओं की आंकड़ा साल दर साल बढ़ता जा रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए नगर निगम को स्थाई समाधान तलाशना होगा ताकी हादसों की आशंका को पूरी तरह से समाप्त किया जा सके।