acn18.com छत्तीसगढ़/ छत्तीसगढ़ में बीते दिनों चक्रवाती तूफ़ान मिचौंग के प्रभाव के चलते हुई बारिश ने लोगो को ठिठुरन बढ़ा दी थी. हालांकि इसके बाद तेज धूप से लोगों को राहत भी मिली. लेकिन अब मौसम में फिर हल्का बदलाव आया है. मौसम विभाग के मुताबिक इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. जिसके कारण छाई बदली की वजह से दिन के तापमान में जहां आधा डिग्री तक गिरावट हुई है, वहीं न्यूनतम तापमान बढ़ गया है. हालांकि मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए न्यूनतम तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट की संभावना नहीं जताई है.
मौसम विभाग के मुताबिक इस पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद 20-21 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी, इसके बाद तापमान 1 से 2 डिग्री गिरने की संभावना है. 25-26 दिसंबर से तापमान में तेजी से गिरावट की संभावना बन सकती है. मौसम विशेषज्ञ एच.पी. चंद्रा के अनुसार प्रदेश में फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम हुआ है. वातावरण में नमी की मात्रा अब घटने की संभावना है. इससे न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी. अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है. सोमवार को भी प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
रविवार को छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों का तापमान
रायपुर में 14.5, माना एयरपोर्ट में 12.8, बिलासपुर में 12.6, पेण्ड्रारोड में 9.6, अंबिकापुर में 6.3, जगदलपुर में 13.7, दुर्ग में 10.6 और राजनांदगांव में 11.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जगदलपुर व दुर्ग में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम था. रविवार को अधिकतम तापमान रायपुर में 27.6, माना में 26.5, बिलासपुर में 25.4, पेण्ड्रारोड में 23.8, अंबिकापुर में 23.6, जगदलपुर में 27.1, दुर्ग में 26.6 और राजनांदगांव में 26.1 डिग्री सेल्सियस रहा.
जेसीबी से ढहा दी दूसरे की चारदीवारी,मानिकपुर पुलिस ने शशिकांत व साथियों पर अपराध दर्ज किया