spot_img

देश में फिर पैर पसार रहा कोरोना वायरस, 335 नए केसों से लोगों में डर, 5 की मौत

Must Read

acn18.com /पूरी दुनिया में एक बार फिर कोरोना वायरस अपना पैर पसार रहा है। यह संक्रमण नए साल और क्रिसमस में लोगों को धूम मचाने से रोक रहा है। देश में जिस तेजी से कोविड-19 के केस बढ़ रहे हैं, उससे लोगों में डर का माहौल है। अगर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले 24 घंटे में 300 से ज्यादा कोरोना के केस सामने आए हैं।

- Advertisement -

विश्वभर में कोरोना वायरस के नए-नए वैरिएंट देखने को मिल रहे हैं। साल 2020-21 में तो कोरोना वायरस ने कई लोगों की जिंदगियों को खत्म कर दिया था। एक बार फिर कोविड का नया वैरिएंट JN.1 सामने आया है। भारत में नए वैरिएंट के लक्षण पाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में रविवार को कोरोना के 335 नए केस आए हैं और सक्रिय केसों की संख्या बढ़कर 1,701 हो गई है।

पांच लोगों ने कोरोना से तोड़ा दम

देश में कोरोना वायरस से 5 लोगों की मौत हुई है। केरल में 4 मरीजों और उत्तर प्रदेश में एक मरीज ने दम तोड़ा है। केरल में ही कोविड के नए वैरिएंट JN.1 के मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अबतक कोरोना से संक्रिमत कुल 4.50 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं और रिकवरी दर 98.81 मापी गई है। वहीं, अबतक 5,33,316 लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, अब तक कोरोना वैक्सीन की 220.67 करोड़ डोज दी चुकी हैं।

केरल में कोरोना के नए वैरिएंट का पाया गया लक्षण

केरल में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के लक्षण पाए गए हैं। राज्य की एक बुजुर्ग महिला में नए वैरिएंट के हल्के लक्षण मिले थे, लेकिन अब वह ठीक हो चुकी है। वहीं, केरल में पिछले दिनों कोरोना की वजह से दो लोगों की मौत हो गई। इसे लेकर केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज का कहना है कि राज्य में कोरोना के JN.1 वैरिएंट को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। साथ ही उन्होंने लोगों को सतर्क और सावधान रहने की सलाह दी है। वहीं, केरल में जेएन.1 के मामले आने के बाद पड़ोसी राज्य कर्नाटक और तमिलनाडु भी अलर्ट मोड़ पर है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

सिविक सेंटर क्षेत्र में नगर निगम ने हटाया बेजाकब्जा,काफी समय से आसपास के लोग कर रहे थे इस पर आपत्ति

Acn18.com/नगर निगम के द्वारा कोरबा क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अतिक्रमण उन्मूलन विभाग...

More Articles Like This

- Advertisement -