बुधवारी बाजार में अतिक्रमण से परेशानी.नगर निगम ने चेताया, कार्रवाई जल्द

acn18.com कोरबा/कोरबा के बुधवारी बाजार क्षेत्र में व्यवसायियों के द्वारा अतिक्रमण करने से कई समस्या पैदा हो रही है। काफी समय से यह मसला बाजार आने वाले लोगों को परेशान कर रहा है। नगर निगम ने अब इस पर संज्ञान लिया है। उसके द्वारा जल्द ही इस इलाके में कार्रवाई की जाएगा।

नई सरकार के गठन के साथ अवैध कामकाज पर सख्ती शुरू हो गई है। शराब दुकानों के पास चल रहे चखना सेंटर को ध्वस्त करने साथ कोरबा में राताखार बायपास रॉड पर किये गए अतिक्रमण को जमीदोज करने का काम प्रशासन व निगम के द्वारा किया गया। इसके साथ और भी ठिकानों पर उसका ध्यान गया है। इस कड़ी में बुधवारी बाजार में बेइंतहा अवैध कब्जे की याद आई। निगम के तोड़ू अमले ने मौके पर पहुच जरूरी कार्रवाई की। कुछ मामलों में समझाइश दी गई।नगर निगम के द्वारा बीते वर्ष में कई करोड़ के लागत से तैयार फुटपाथ कुल मिलाकर अतिक्रमण की भेंट चढ़ गया है। इससे फुटपाथ का उद्देश्य सार्थक नही हो पा रहा है। सवाल उठ रहा है कि निगम की दरियादिली का आखिर राज क्या है।

LIVE : विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने मुख्य मंच पर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े पीएम मोदी, देखें लाइव प्रसारण