acn18.com छत्तीसगढ़/छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद निगम, मंडलों में इस्तीफों का दौर शुरू हो गया था। 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री और दो डिप्टी सीएम के शपथ ग्रहण के साथ नई सरकार ने कामकाज संभाल लिया है। कांग्रेस सरकार में उपकृत निगम-मंडलों में काबिज नेताओं के इस्तीफों का दौर अभी भी चल ही रहा है। अब छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉर्पोरेशन के चेयरमैन पद से कवासी लखमा ने इस्तीफा दिया है। लखमा का इस्तीफा देने में विलंब चर्चा का विषय बना हुआ है।
कवासी लखमा ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है। छत्तीसगढ़ बेवरेज कार्पोरेशन राज्य में शराब वितरण से जुड़ा पूरा काम संभालती है। कवासी लखमा पूर्व सरकार में आबकारी मंत्री भी थे। छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव का परिणाम आया था, जिसमें भाजपा को जनादेश मिला। चुनाव में हार के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उसी दिन शाम को अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया था।
मुख्यमंत्री के इस्तीफे के बाद छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा, आरडीए सहित कुछ अन्य निगम-मंडल के लोगों ने भी 4 दिसंबर को पद छोड़ दिया था, लेकिन कवासी लखमा के इस्तीफा देने में विलंब चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रशासनिक अफसरों के अनुसार लखमा यदि 3 या 4 दिसंबर को कॉर्पोरेशन का अध्यक्ष पद छोड़ देते तो आबकारी सचिव पदेन चेयरमैन बन जाते।