spot_img

बिलासपुर जिले के सड़क दुघर्टनाओं में लोगों की मदद करने वाले सात “गुड सेमीरिटन’ को पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा किया गया सम्मानित। इनके फोटो होर्डिंग में लगेगे चौक चौराहों पर

Must Read

Acn18.com बिलासपुर/ बिलासपुर जिले के सड़क दुघर्टनाओं में लोगों की मदद करने वाले सात “गुड सेमीरिटन’ को पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा किया गया सम्मानित। इनके फोटो होर्डिंग में लगेगे चौक चौराहों पर

- Advertisement -

एसपी ने कहा – भीड़ का हिस्सा बनने के बजाय मदद करें। दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले “नेक इंसानों” से मिलेंगी लोगों को प्रेरणा

भारत में प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटनाओं में लगभग डेढ़ लाख लोगों की मृत्यु होती है, जिसमें विशेष अन्य करण के अलावा “घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा न मिल पाना भी एक होती हैं। इस स्थिति का संज्ञान लेते हुए माननीय उच्चतम न्यायालय ने सड़क दुर्घटना में घायलों को त्वरित चिकित्सा उपलब्ध कराने वाले व्यक्तियों को “”गुड सेमीरिटर्न” अर्थात “नेक इंसान” की संज्ञा देते हुए, इन्हें प्रोत्साहित एवं पुरुस्कृत करने करने को कहा है। इस क्रम में आज बिलासपुर जिले के 07 “गुड सेमीरिटर्नओं” को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बिलासपुर में पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के हाथों प्रशस्तिपत्र और मोमेंटो देकर पुरष्कृत किया गया। सम्मानित किए गए “गुड सेमीरिटर्न” में थाना- सीपत के दीपक पांडे, जिन्होंने होली के दिन दो पहिया वाहन से गिरने पर एक व्यक्ति को स्वयं 108 के माध्यम से अस्पताल दाखिल किया। इसी प्रकार श्रीमती आरती कश्यप ने दिनांक 30/9/2023 को फरहद चौक के पास ट्रक से एक शिक्षिका के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से, घायल महिला को खून से लथपथ हालत में पहले सिम्स और फिर गंभीर स्थिति को देखते हुए,अपोलो अस्पताल में भर्ती किया जिससे जान बच सकी। ईश्वर यादव ने चकरभाठा बस्ती के पास घायल मोटरसाइकिल चालक को 112 बुलाकर अस्पताल भेजा। दिनांक 29/10/2022 को श्रीमती पायल लाथ के द्वारा एक सड़क दुर्घटना में घायल बुजुर्ग व्यक्ति को अपनी कार में लिटाकर अस्पताल भर्ती कराया औरसाहस का परिचय दिया। दिनांक 09/02/2023 को ग्राम रलिया,थाना सीपत अंतर्गत ट्रैक्टर से मोटरसाइकिल के दुर्घटना होने से घायल को 108 में श्रीमती शैल सिदार ने अस्पताल लाकर भर्ती किया।

इसी प्रकार मयंक त्रिवेदी थाना चकरभाठा अंतर्गत दिनांक 11/11/2022 को ग्राम सेवार तालाब के पास मोटरसाइकिल से घायल होने पर घायल को 112 के माध्यम से अस्पताल भेजने में मदद की।

इस अवसर एसपी बिलासपुर ने कहा – घायलों की मदद करने वालों के सम्मान से आम लोग भी प्रेरणा लेंगे तथा दुर्भाग्यवस दुर्घटना हो जाने की स्थिति में हमेशा घायल को तत्काल अस्पताल ले जाने में माहिती भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम में यातायात बिलासपुर के डी0एस0पी0 संजय साहू, सब इंस्पेक्टर उमाशंकर पांडे,आरक्षक रोशन तथा भुवनेश्वर मरावी भी उपस्थित थेl

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

वन नेशन वन इलेक्शन प्रस्ताव कैबिनेट में मंजूर:शीतकालीन सत्र में बिल पेश होगा, घोषणा पत्र में भाजपा का वादा था

Acn18.com/देश में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव (वन नेशन वन इलेक्शन) करवाने के प्रस्ताव को बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट...

More Articles Like This

- Advertisement -