acn18.com रायपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन ने शपथ ग्रहण स्थल साइंस कॉलेज मैदान जाकर तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ वरिष्ठतम विधायक बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, विजय शर्मा, भूपेंद्र सव्वनी, संजय श्रीवास्तव, सौरभ सिंह व वरिष्ठ नेताओं।
आपको बता दे छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य 13 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण करेंगे। कल ही मध्यप्रदेश में भी शपथ होना है। उसे देखते हुए सभी वीआईपी भोपाल के बाद रायपुर पहुंचेंगे। समझा जा रहा है कि रायपुर का कार्यक्रम शाम 4 बजे के बाद ही हो पाएगा। एयरपोर्ट से लेकर साइंस कॉलेज मैदान तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए जा रहे हैं। कल सुबह से ही साइंस कॉलेज ग्राउंड पुलिस की सुरक्षा में दिया जाएगा। कार्यक्रम में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन सहित अनेक राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।