acn18.com रायगढ़। पूंजीपथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तराईमाल के समीप स्थित मां बंजारी मंदिर में अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए दानपेटी और भगवान के मुकुट को चोरी कर लिया। इस दौरान चोर की करतूत मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
रविवार की शाम मंदिर प्रबंधन व पुजारी रोज की तरह पूजा-अर्चना करने के बाद मंदिर का पट बंद कर अपने घर चले गए थे। इसी बीच रात करीब ढाई बजे अंधेरे का फायदा उठाकर चोर, मंदिर में दाखिल हो गया और मंदिर अंदर मौजूद दान पेटी तथा मुकुट ले गया। यह चोरी मुख्य मंदिर परिसर में ही मौजूद भगवान भोलेनाथ शिव मंदिर से चोरी हुई है। बताया जा रहा है कि दान पेटी को साल में दो बार खोला जाता है। फिलहाल उक्त दान पेटी में कितना रकम है इसकी जानकारी नहीं है। आरोपी की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। बंजारी मंदिर में यह चोरी की पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी चोरों ने यहां धावा बोलते हुए दानपेटी को चोरी कर लिया था। सूत्रों की मानें तो इस वारदात में कोई स्थानीय निवासी शामिल है। मंदिर के आसपास उद्योगों की भरमार हैं। जहां भारी संख्या में मजदूर व अन्य लोग बाहर से आकर काम करते हैं। ऐसे में इस एंगल में भी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने प्राथमिक जांच में मंदिर से चोरी हुई दान पेटी को मंदिर से कुछ दूरी पर प्राप्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी दान पेटी को मंदिर से दूर ले गए और उसे काट कर उसके भीतर रखा हुआ दान का पैसा चोरी करने के बाद दान पेटी छोड़कर फरार हो गए। घटना में तीन आरोपियों के होने की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसके आधार पर पूंजीपथरा पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।