acn18.com छत्तीसगढ़ /छत्तीसगढ़ में दिसंबर माह से लगातार बारिश और शुष्क हवाओं के आगमन से तापमान में और गिरावट आने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों में औसत तापमान में गिरावट हो सकती है। सोमवार को राजधानी रायपुर का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्लसियस दर्ज किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार पिछले 30 वर्षों के औसत तापमान के आंकड़ों के अनुसार न्यूनतम तापमान एक से दो डिग्री तक अधिक चल रहा है। रविवार को रायपुर और बिलासपुर में औसत न्यूनतम तापमान एक डिग्री अधिक रहा, जबकि जगदलपुर में यह दो डिग्री तक अधिक देखने को मिला है। वहीं अगले दो दिनों में इसके औसत के बराबर और उससे भी नीचे जाने के आसार हैं।
अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन के सामने आया गायों का झुंडः 40 गायें कटी 5 घायल, आरपीएफ जांच में जुटी