acn18.com (सीहोर)। भोपाल-इटारसी रेलवे ट्रैक पर मिडघाट-चौका के बीच में कल शाम अमरकंटक एक्सप्रेस के सामने अचानक 50 से ज्यादों गायों को झुंड आ गया। इस हादसे में 40 गायों की मौत हो गई और 5 से ज्यादा गायें घायल है। हादसे के बाद करीब 30 से 45 मिनट तक ट्रेन को रोकना पड़ा। सूचना मिलते ही आरपीएफ (RPF) और पीडब्ल्यूआई (PWI) मौके पर पहुंचे। पटरियों से मृत मवेशियों को दूर करने के बाद ट्रेन को आगे बढ़ाया गया। मिडघाट के जंगल में रेलवे ट्रैक पर गायों का झुंड अचानक कैसे आ गया। यह बड़ा सवाल है? गायों के झुंड से टकराने से बड़ा हादसा भी हो सकता था।
जंगल में मवेशी चराने वाले मवेशी के हाथों धोखे से गाय का झुंड ट्रैक पर पहुंचा या जानबुझकर इन गायों को कोई लाया था। इसकी जांच आरपीएफ कर रही है। आरपीएफ ने बुधनी के स्वास्थ्य चिकित्सक व गौसेवकों की मदद से जंगल में पहुंचकर घायल गायों का इलाज कराया।