spot_img

पूर्व शिक्षक की शेष जिंदगी कट रही प्रशांति में,परिजनों ने मुंह मोड़ा, नही लेते सुध,कविताओं में लगातार उभर रहा दर्द

Must Read

ए जिंदगी तुझसे शिकायत तो हैं बहुत, लेकिन रहने दे

- Advertisement -

acn18.com कोरबा /आज शुक्रवार है। कुछ ऐसी ही कहानी हो गई है उत्तरप्रदेश के एक पूर्व शिक्षक की, जिनकी बाकी जिंदगी पावर सिटी कोरबा के प्रशांति वृद्धाश्रम में गुजर रही है। संतान होने के बावजूद पूर्व शिक्षक इस तरह अलग थलग रह रहे है। उनका दर्द कविताओं में उभर रहा है। वे चाहते है स्थायी याद के रूप में प्रशासन चित्रों के साथ उनकी कविताओं का प्रकाशन कराए।

आप इसे शौक कह सकते है या किसी की पीड़ा। लंबे समय से मिले दर्द, टीस और कसक का पूरा मिश्रण है बालकृष्ण कसेरा की कविताओं में। वे पिछले कई वर्षो तक उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में आईटीआई में शिक्षक रहे और कुछ कारणों से बीच में नौकरी छोड़ दी। बच्चों के व्यवहार ने उन्हें परेशान किया। इससे मन आहत हुआ।कुछ वर्ष पहले उनका सक्ति और फिर कोरबा आना हुआ। कबीर आश्रम में कुछ समय बिताने के बाद उनकी जिंदगी अब वृद्धाश्रम में बीत रही है।

शिक्षक होने के नाते बालकृष्ण का पढ़ना लिखना स्वाभाविक था। कालांतर में मिली चोट ने कविता लिखने को प्रेरित किया ताकि मन हल्का हो। अब तक वे 150 से ज्यादा रचना कर चुके है।इनके प्रकाशन के लिए बालकृष्ण कलेक्टर से लेकर कई अफसरों के चक्कर लगा चुके है। वे चाहते है जिस संदर्भ में कविता लिखी गई है, उन्हें चित्रों के साथ प्रकाशित किया जाए।जीवन के 70 वसंत देख चुके बालकृष्ण कसेरा दार्शनिक अंदाज में रहते हैं कि जीवन नश्वर है इसलिए उन्होंने देहदान के साथ-साथ अंगदान करने की घोषणा की है ताकि किसी का कल्याण हो सके।

साउथ ईस्टर्न कॉल फील्ड्स लिमिटेड सहित अनेक संस्थाओं से समय-समय पर भरपूर सहायता प्राप्त करने वाले प्रशांति वृद्ध आश्रम में बालकृष्ण जैसे अनेक लोग काफी समय से रह रहे हैं लेकिन रचनात्मक प्रतिभा चुनिंदा लोगों में है। आशा की जानी चाहिए कि अपने द्वारा रचित कविताओं को भविष्य के लिए प्रकाशित करने की जो इच्छा बालकृष्ण के द्वारा की गई है उसकी पूर्ति प्रशासन जरूर कराएगा।

‘राम लला’ के प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव के लिए स्वयं सेवकों को वितरित किया जाएगा कलश, रायपुर के इस मंदिर में होगा कार्यक्रम…

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

राज्य की नई औद्योगिक नीति को हमने रोजगार परक बनाया है: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय*

Acn18.com.रायपुर, 14 नवंबर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज शाम नवा रायपुर के मेफेयर रिसार्ट में छत्तीसगढ़ राज्य...

More Articles Like This

- Advertisement -