spot_img

सफाई दीदीयों को होना पड़ रहा परेशान, आग लगने के बाद कचरा सेंटर को नहीं किया जा सका है व्यवस्थित ,खुले आसमान के नीचे कार्य संपादित करने की मजबूरी

Must Read

acn18.com कोरबा/ नगर निगम कोरबा के वार्ड नंबर 20 में संचालित कचरा सेंटर की सफाई दीदीयों को इन दिनों काफी परेशान होना पड़ रहा है। साल भर पहले कचरा सेंटर में आग लग गया था जिसके बाद से ही उसे दुरुस्त नहीं किया गया। मजबूरी में उन्हें फलोद्यान के पास रहकर अपना कार्य संपादित करना पड़ रहा है इतना ही नहीं कचरा वाहनों को भी रखने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं है। इस संबंध में निगम प्रशासन ने जल्द ही व्यव्स्था बनाने की बात कही है।

- Advertisement -

निगम प्रशासन की उदासीनता से नगर निगम के वार्ड नंबर 20 में संचालित कचरा सेंटर की सफाई दीदीयों को काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है। आग लगने के कारण कचरा सेंटर पूरी तरह से तबाह हो गया है जिसे अब तक व्यवस्थित नहीं किया गया है यही वजह है,कि सफाई दीदीयों को खुले आसमान के नीचे रहकर अपना कार्य संपादित करना पड़ रहा है। सफाई दीदीयों को कचरा वाहन रखने का भी उचित स्थान नहीं मिल पा रहा है। इस संबंध में जब हमने निगम प्रशासन से बात की तब उन्होंने कहा,कि सुपरवाईजर के साथ ही निगम के अन्य अधिकारियों से बात कर व्यवस्था बनाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है।

सफाई दीदीयों की परेशानी समझते हुए निगम आयुक्त ने जल्द ही कचरा सेंटर को व्यवस्थित करने की बात कही है,देखने वाली बात होगी,कि सफाई दीदीयों की समस्या का समाधान कब तक हो पाता है।

कब कटेगी मूंछ! चुनाव हारने के बाद अमरजीत भगत ने कैंची चलवाते हुए कहा- मैं अपने बयान पर कायम, बशर्ते…

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

सड़क हादसे में मंत्री रामविचार नेताम घायलः कवर्धा से रायपुर आते वक्त पिकअप से टकराई कार, सिर पर लगी चोट

Acn18.com.सरकार के कृषि मंत्री राम विचार नेताम का शुक्रवार को एक्सीडेंट हो गया। वह कवर्धा-बेमेतरा के रास्ते से रायपुर...

More Articles Like This

- Advertisement -