spot_img

3 राज्यों में मुख्यमंत्री का चयन करने पर्यवेक्षकों की हुई नियुक्ति, जानिए किसे मिली जिम्मेदारी

Must Read

acn18.com रायपुर। देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने तीन राज्यों में अपने जीत का परचम लहराया है. चुनाव के रिजल्ट आने के पांच दिन बाद अभी तक तीनों जीते राज्यों में बीजेपी ने मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं किया है. छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सस्पेंस जारी है. इस बीच छत्तीसगढ़ समेत दो अन्य राज्यों के लिए बीजेपी पर्यवेक्षक की नियुक्ति कर दी गई है.

- Advertisement -

अब पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के बाद रायपुर में बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और नितिन नबीन के साथ विधायकों से रायशुमारी होगी. वहीं जल्द विधायक दल की बैठक होगी. इसके बाद बीजेपी मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर सकती है.

तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री के रेस में ये नेता सबसे आगे

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में सीएम पद को लेकर कई नामों पर चर्चा है. छत्तीसगढ़ में जिन नामों की चर्चा खूब रही है, वो विष्णुदेव साय, गोमती साय, रेणुका सिंह, डॉक्टर रमन सिंह, ओपी चौधरी और अरुण साव हैं. अब बीजेपी आलाकमान ही तय करेगा कि इन सभी में से किसे सीएम की कुर्सी में बिठाया जाएगा.

राजस्थान

राजस्थान में भाजपा स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बन रही है, लेकिन अभी मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर नहीं लगी है. बस अटकलों का बाज़ार गर्म है. सभी की नज़रें दिल्ली पर टिकी हैं. ऐसे में कई नाम हैं, जो CM की कुर्सी की इस दौड़ में शामिल माने जाते हैं, लेकिन संशय इसलिए है, क्योंकि इस बार चुनाव में भाजपा ने वसुंधरा राजे या किसी को भी मुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर चुनाव नहीं लड़ा। यही कारण है कि बाबा बालक नाथ, दीया कुमारी से लेकर गजेंद्र सिंह शेखावत समेत कई बड़े चेहरों को इस रेस में माना जा रहा है.

मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश में सीएम पद के कई दावेदार हैं. शिवराज सिंह चौहान के बाद एमपी में कैलाश विजयवर्गीय, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद सिंह पटेल और वीडी शर्मा के नाम की भी चर्चा है. प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान ये लोग प्रमुख चेहरे थे. ऐसे में संभावित चेहरों में इनका नाम भी आगे हैं.

सड़क के बीच पहुंचा हाथी, दस मिनट तक आवाजाही रही बंद….देखिए वीडियो

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

सड़क हादसे में मंत्री रामविचार नेताम घायलः कवर्धा से रायपुर आते वक्त पिकअप से टकराई कार, सिर पर लगी चोट

Acn18.com.सरकार के कृषि मंत्री राम विचार नेताम का शुक्रवार को एक्सीडेंट हो गया। वह कवर्धा-बेमेतरा के रास्ते से रायपुर...

More Articles Like This

- Advertisement -